बड़ी खबर है। अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने दूरसंचार सेवा कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। मार्केट रेगुलेटरी सेबी (SEBI) को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि मुकेश अंबानी का इस्तीफा 27 जून 2022 को बाजार बंद होने के बाद से मान्य हो गया है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार,दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैनों में से एक मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल शाखा, रिलायंस जियो के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी की ओर से मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही रिलायंस जियो के बोर्ड ने उनके बेटे आकाश अंबानी की बोर्ड के चेयरमैन पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी है। अन्य नियुक्तियों में पंकज मोहन पवार कंपनी के प्रबंध निदेशक का पद संभालेंगे। रमिंदर सिंह गुजराल और केवी चौधरी को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया।
2021 में, अंबानी ने कहा था कि उनके बच्चे नेतृत्व संभालने की कड़ी में अधिक जिम्मेदारियां ले रहे थे। उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों में देश के विकास में योगदान देने के लिए अपने पिता धीरूभाई अंबानी – रिलायंस के संस्थापक – की वही चिंगारी और क्षमता देख सकते हैं।
कंपनी ने कहा कि गैर-कार्यकारी निदेशक और मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) को बोर्ड ने चेयरमैन नियुक्त किया है। रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने शेयर बाजार को मंगलवार को यह जानकारी दी कि पंकज मोहन पवार (Pankaj Mohan Pawar) को मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
दरअसल सोमवार को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक हुई थी। इस बैठक में गैर- कार्यकारी निदेशक आकाश अंबानी को कंपनी के चेयरमैन के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी गई थे और उसके पहले मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था।