back to top
19 मई, 2024
spot_img

दरभंगा में B.Ed Joint Entrance Exam के लिए आया DM Rajeev Roshan और SSP Aakash Kumar का Joint Order, 6 जुलाई को 44 परीक्षा केंद्रों पर 24,075 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

spot_img
Advertisement
Advertisement

रभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। नोडल विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा 06 जुलाई 2022 को आयोजित बी.एड संयुक्त प्रवेश (CET-B.Ed- 2022) परीक्षा को लेकर जिला दंडाधिकारी-सह-जोनल को-ऑर्डिनेटर, दरभंगा राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार की ओर से संयुक्त रूप से (Joint order of DM Rajeev Roshan and SSP Aakash Kumar) जिला आदेश निर्गत किया गया है।

 

Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

संयुक्तादेश में बताया गया है
कि राज्य नोडल पदाधिकारी,CET-B.Ed- 2022, ललित नाराण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा निर्गत पत्र में कहा गया है कि नोडल विश्वविद्यालय, ललित नारायण विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से 23 जून 2022 को आयोजित होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी थी।

यह परीक्षा अब 06 जुलाई 2022 (बुधवार) को
पूर्वाह्न 11ः00 बजे से 01ः00 बजे अपराह्न तक दरभंगा जिला के नगर/शहरी क्षेत्र स्थित 44 परीक्षा केन्द्रों यथा:-पब्लिक स्कूल, बेला, वी.आई.पी. रोड, दरभंगा, सुन्दरपुर उच्च विद्यालय, बेला, दरभंगा, आर.बी. जालान कॉलेज, बेला, दरभंगा, प्लस 2 मुकुन्दी चौधरी उच्च विद्यालय, कादिराबाद, दरभंगा मिथिला महिला महाविद्यालय, आजमनगर, दरभंगा, महात्मा गांधी कॉलेज, सुंदरपुर, दरभंगा, प्लस 2 देशरत्न डॉ.

राजेन्द्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, दरभंगा, दिल्ली पब्लिक स्कूल, कादिराबाद, दरभंगा, न्यू होराईजन पब्लिक स्कूल, अलफगंज, कादिराबाद, दरभंगा, एम.एम.टी.एम. कॉलेज, डेनमी रोड, दरभंगा, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, लक्ष्मीसागर, दरभंगा, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, सारामोहनपुर, दरभंगा, सी.एम. विधि महाविद्यालय, हराही पोखर, दरभंगा, एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा, हैरो इग्लिश स्कूल, कटहलबाड़ी, दरभंगा, रोज पब्लिक सकूल, जी.एम. रोड, दरभंगा,

एम.आर.एम. कॉलेज, लालबाग, दरभंगा, प्लस 2 राज उच्च विद्यालय, दरभंगा, सी.एम. साईन्स कॉलेज, दरभंगा, पब्लिक स्कूल, लालबाग, पानी टंकी के नजदीक, दरभंगा, प्लस 2 एम.ए.आर.एम. विद्यालय, लालबाग, दरभंगा, प्लस 2 सर्वोंदय उच्च विद्यालय, गंगासागर, दरभंगा, मारवाड़ी कॉलेज, दरभंगा, सी.एम. कॉलेज, किलाघाट, दरभंगा, के.एस. कॉलेज, लहेरियासराय, दरभंगा, उडवाइन मोडर्न स्कूल, अल्लपट्टी, दरभंगा, संत जेवियर्स पब्लिक स्कूल, वी.आई.पी. रोड,

अल्लपट्टी, दरभंगा, इकरा एकेडमी, बी.बी. पाकड़, दरभंगा, डॉन बॉस्को स्कूल, बी.बी. पाकड़, दरभंगा, एंजल उच्च विद्यालय, भीगो, दरभंगा, जेसस एण्ड मेरी एकेडमी, अल्लपट्टी, दरभंगा, मिल्लत कॉलेज, लहेरियासराय, दरभंगा, प्लस 2 एम.के.पी. विद्यापति उच्च विद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा, रोज पब्लिक स्कूल, जी.एन.गंज, लहेरियासराय, बी.के.डी. उच्च विद्यालय (जिला स्कूल), लहेरियासराय, दरभंगा, प्लस 2 शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा,

यह भी पढ़ें:  नहाने गया था, पैर फिसला – लौटकर नहीं आया...5 मिनट में जिंदगी खत्म, मौत

आरएनएम राजकीय बालिका प्लस 2 विद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा, प्लस 2 एम.एल. एकेडमी, लहेरियासराय, दरभंगा, नागेन्द्र झा, महिला कॉलेज, लहेरियासराय, दरभंगा, एम.के. कॉलेज, लहेरियासराय, दरभंगा, रामाश्रय राय पब्लिक स्कूल, बलभद्रपुर, लहेरियासराय, दरभंगा, संत टरेशा मेमोरियल कॉनभेन्ट, लहेरियासराय, दरभंगा, माउन्ट समर कॉनभेन्ट, पोलो मैदान रोड, लहेरियासराय, दरभंगा एवं मास इन्टरनेशनल स्कूल, एकमी रोड, लहेरियासराय, दरभंगा में निर्धारित है।

जिला संयुक्तादेश में बताया कि दरभंगा जिला में बी.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में कुल – 24,075 परीक्षार्थी भाग लेंगे, जिसमें 11,915 छात्र एवं 12,160 छात्राएं शामिल हैं। जारी आदेश के अनुसार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जिलाधिकारी को जिला में उक्त परीक्षा के जोनल को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी-सह-जोनल को-ऑर्डिनेटर, दरभंगा द्वारा अपर समाहर्ता, दरभंगा विभूति रंजन चौधरी (मोबाईल नम्बर – 9473191318) को सहायक जोनल को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है, वे तदनुसार अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए उक्त परीक्षा को दरभंगा जिला में स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिला दंडाधिकारी की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी सदर को उक्त परीक्षा के जिला में स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संचालन कराने हेतु परीक्षा तिथि 06 जुलाई 2022 को सभी परीक्षा केन्द्रों के आस-पास दप्रसं की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा जारी करने का निर्देश दिया गया है।

उक्त परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण सुचारू पूर्वक संचालन कराने हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस बल सहित सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है, इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों को 15 जोन में विभक्त करते हुए 15 जोनल दंडाधिकारी बनाये गए हैं, जो परीक्षा के दौरान लगातार परीक्षा केंद्रों की गस्ती करेंगे तथा स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga की शादी में बजा DJ, बज उठीं लाठियां! 'अश्लील गानों' पर बवाल.. खूना-खच्चर, हिंसक झड़प... | 10 जख्मी

सभी प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस बल एवं सशस्त्र पुलिस बल को परीक्षा तिथि 06 जुलाई को पूर्वाह्न 08ः00 बजे तक अपने आवंटित परीक्षा केन्द्र पर निश्चित रूप से पहुंच जाने का निर्देश दिया गया है।

सभी स्टैटिक दंडाधिकारी को निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के सहयोग से किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र के अंदर नहीं जाने देंगे तथा परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र देखकर एवं जांच कर ही अंदर जाने देंगे।

इसके साथ ही वे किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार की लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूलर, कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पामटॉप, पी.डी.एम या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इत्यादि जैसी सामग्री लेकर प्रवेश नहीं करने देंगे।

पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) को प्रत्येक जोन में प्रतिनियुक्त जोनल दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी सहित सशस्त्र बल की एवं प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुरूष तथा महिला नियमित सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए परीक्षा तिथि को पूर्वाह्न 08ः00 बजे तक उन्हें रिपोर्ट कराना सुनिश्चित करवाने को कहा गया है।

कहा कि परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक, आब्जर्वर, स्टैटिक दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि अभ्यर्थियों हेतु परीक्षा केन्द्र का मुख्य प्रवेश द्वा 09ः00 बजे पूर्वाह्न में खुल जाए। परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के बिना परीक्षा केन्द्र में अन्दर प्रवेश की अनुमति नही दी जाएगी। किसी भी परीक्षार्थी को 10ः50 बजे पूर्वाह्न के बाद परीक्षा केन्द्र अथवा परीक्षा हॉल/कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केन्द्र पर मुख्य द्वार के पास महिला एवं पुरुष परीक्षार्थियों के चिट-पूर्जा एवं इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों जाँच के लिए घेरा बनाकर परीक्षार्थियों को अच्छी तरह से छान-बीन (फ्रिस्किंग) कराकर ही परीक्षा कक्ष में भेजा जाए।

यह भी पढ़ें:  सरकार का बड़ा फैसला —Patna, Bhagalpur, Muzaffarpur, Gaya, Darbhanga में अब अपराध रोकने मैदान में उतरेंगे ADG रैंक के अधिकारी

सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर परीक्षा केन्द्र पर सेनेटाईजर, साबुन एवं पानी की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही परीक्षार्थी के लिए परीक्षा केन्द्र पर मास्क की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे तथा कोविड-19 के संबंध में केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा जारी एस.ओ.पी. तथा कोविड अनुकूल व्यवहार का अनुपालन परीक्षा केन्द्र पर कराना सुनिश्चित करेंगे।

परीक्षा के दौरान वीक्षक या किसी को भी मोबाइल फोन रखने की इजाजत नहीं होगी। केन्द्राधीक्षक लैण्ड लाइन फोन का उपयोग कर सकते है। कहा गया कि यदि स्मार्ट मोबाईल फोन के कारण परीक्षा संबंधी कोई गड़बड़ी होती है, तो इसके लिए केन्द्राधीक्षक जिम्मेवार होंगे।

केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है कि उक्त परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी या ऐसे परीक्षार्थी जो कदाचारिता करते पकड़े जाते हैं, तो उनके विरूद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम-1981 के तहत आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। केन्द्राधीक्षक को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि वे अपने परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त सभी शिक्षक/कर्मी को परीक्षा पूर्व ही परिचय पत्र निर्गत करेंगे। इसके साथ ही सभी वीक्षक/कर्मी को निदेशित किया गया है कि वे अपना परिचय पत्र अपने शर्ट के पैकेट के सामने लगाकर रखेंगे।

सभी संबंधित थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले उक्त परीक्षा केन्द्र पर कड़ी निगरानी रखने तथा शांतिपूर्वक एवं कदाचारविहीन परीक्षा संचालन कराने का निर्देश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर उक्त परीक्षा के विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे।

जिला दंडाधिकारी की ओर से सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं परीक्षा कार्य से जुड़े अन्य सभी पदाधिकारी/कर्मी को उक्त परीक्षा को हरहाल में शांतिपूर्ण, कदाचारविहीन एवं सुचारू पूर्वक संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में fake voters पर Big strike, Kusheshwarsthan अव्वल, Bahadurpur सबसे पीछे

दरभंगा | देशज टाइम्स | आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला...

क्या सचमुच हुई छेड़खानी या…! Patna Civil Court में वकील की गिरफ्तारी पर बवाल, Ultimatum!

पटना कोर्ट में वकील की गिरफ्तारी से हंगामा!, "छेड़खानी का आरोप या पुलिसिया बदला?...

Darbhanga की शादी में बजा DJ, बज उठीं लाठियां! ‘अश्लील गानों’ पर बवाल.. खूना-खच्चर, हिंसक झड़प… | 10 जख्मी

सतीश झा, दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा की शादी में डीजे पर अश्लील गाना बजाने...

नहाने गया था, पैर फिसला – लौटकर नहीं आया…5 मिनट में जिंदगी खत्म, मौत

दरभंगा, देशज टाइम्स। बस पांच मिनट में ही बदल गई एक परिवार की दुनिया।...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें