भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में पुनर्निधारित पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त हो गई है। भारत ने इंग्लैंड को 284 रन पर समेट दिया है। भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत को 132 रनों की बढ़त मिल गई है।
इग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 106 रनों की शतकीय पारी खेली है। इसको लेकर वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। दरअसल,IND vs ENG के दौरान सहवाग का Tweet Viral होने के पीछे सहवाग का निशाना तीन हैं। सहवाग ने कहा, विराट ने बेवजह बेयरस्टो को ‘पुजारा से पंत बना दिया’ मगर, Virender Sehwag का एक तीर से तीन निशाना…स्लेजिंग तो बहाना है।
वीरेंद्र सहवाग ने कोहली, पुजारा की बैटिंग फ्लॉप को बेयरस्टो से जोड़ते पंत तक पहुंचा दिया। क्योंकि, पंत ने पहले सत्र में एक शानदार शतक जडेजा के साथ मिलकर बनाया था। दोनों ने शतक जड़े थे।
तीसरे दिन इंग्लैंड ने पांच विकेट पर 84 रन से आगे खेलना शुरू किया। बेयरस्टो और कप्तान बेन स्टोक्स ने दिन की शुरुआत संभल कर करी। इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने खुलकर शॉट खेलना शुरू किया। हालांकि इस चक्कर में स्टोक्स 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बेयरस्टो ने सैम बिलिंग्स के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरे और अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगा दिया। दोनों के बीच 91 रन की साझेदारी हुई। बेयरस्टो को मोहम्मद शमी ने 109 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद सैम बिलिंग्स ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर कुछ रन जरूर बटोरे, लेकिन पूरी टीम 284 रनों पर सिमट गई।
भारत की ओर से मो. सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह को तीन, मोहम्मद शमी को दो और शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए थे। टीम की ओर से ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा ने शानदार पारियां खेलीं। पंत ने 111 गेंदों में ताबड़तोड़ 146 रन और जडेजा ने 194 गेंदों में 104 बनाए। अब पढ़िए सहवाग के एक तीर से तीन शिकार…
इंग्लिश टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में जॉनी बेयरस्टो का अहम रोल रहा। इस खिलाड़ी ने 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 106 रनों की धुआंधार पारी खेली। तीसरे दिन की शुरुआत में बेयरस्टो काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे, मगर विराट कोहली के साथ हुई तीखी बहस ने मानों उनकी बल्लेबाजी में जान फूंक दी। इसके बाद बेयरस्टो ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। कोहली और बेयरस्टो के इस तकरार को भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बेवजह बताया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोहली ने बेयरस्टो की स्लेजिंग कर उन्हें पुजारा से पंत बनाया दिया।
सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा “कोहली की स्लेजिंग से पहले जॉनी बेयरस्टो का स्ट्राइक रेट 21 का था और बाद में यह 150 का हो गया। वह पुजारा की तरह खेल रहे थे, मगर कोहली ने बेवजाह स्लेज करके पंत बनवा दिया।”
You must be logged in to post a comment.