दरभंगा, देशज टाइम्स। बुधवार को अल्फगंज कादिराबाद स्थित न्यू होरिजन पब्लिक स्कूल में खसरा व रूबेला से बचने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर 189 स्कूल के बच्चों की जांच की गई। जानकारी देते हुए स्कूल के निर्देशक रियाज अली खान ने बताया, जिला प्रशासन की ओर से मिले दिशा निर्देश के आलोक में आज यह शिविर लगाया गया। इसमें पंद्रह फरवरी से जिले के सभी प्रखंडों में खसरा व रूबेला अभियान संचालन के सभा गीता के संबंध में एक पत्र भी मिला है।
कहा कि हमारे स्कूल के बच्चों के बीच खसरा व रूबेला जो एक जानलेवा बीमारी है और तेजी के साथ फैलने वाला एक अति संक्रामक रोग है वहीं प्रभावित रोगी का स्नेह व चिकली से फैलता है के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही बच्चों को निमोनिया दस्त व मस्तिष्क में संक्रमण जैसी घातक बीमारियों के संक्रमण का खतरा बना रहता है के बारे में जानकारी दी गई। इससे बचने के उपाय भी बताए गए। खसरा व रूबेला के टीका लगाए गए।कार्यक्रम में भाग लेने वाले शिक्षकों में आर के राय, रजिया सुल्ताना ने भी अपना योगदान दिया।





You must be logged in to post a comment.