back to top
16 अक्टूबर, 2024
spot_img

लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, सिंगापुर जाना हुआ कैंसिल

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को रविवार रात तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार सुबह 4ः00 बजे पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रविवार को वह घर पर सीढ़ियों से गिर गए थे। उनके दाहिने कंधे में मामूली फ्रैक्चर आया था। इधर, राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ कल यानि रविवार को हुए हादसे के बाद उनका सिंगापुर जाने का कार्यक्रम रद हो गया है।

बताया गया है कि लालू की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उनके छोटे पुत्र तेजस्वी यादव ने ड्राइवर का इंतजार नहीं किया। वह गाड़ी ड्राइव कर पिता को लेकर अस्पताल पहुंचे।

लालू यादव 10 सर्कुलर आवास पर सीढ़ियों से उतरते वक्त पैर फिसलने की वजह से गिर गए थे। उनके कमर और कंधे में चोट आई थी। इसके बाद उनका एमआरआई कराया गया। इस दौरान पता चला कि उनके दाएं कंधे में फैक्चर हो गया है। पढ़िए पूरी खबर

राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ कल यानि रविवार को हुए हादसे के बाद उनका सिंगापुर जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। लालू यादव पिछले कई सालों से किडनी की समस्या से झेल रहे हैं। उन्हें कीडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाना था। उनका वीजा भी बनकर तैयार था लेकिन इस बीच रविवार की शाम वह अपने घर की सीढ़ियों से गिर गये। उनके दाहिने कंधे की हड्डी टूट गई, साथ ही कमर में भी हल्का हेयर लाईन फ्रैक्चर हो गया है।राजद सुप्रीमो इसी माह सिंगापुर जानेवाले थे।

कल हुए हादसे के बाद चिकित्सकों ने लालू यादव को एक महीने का रेस्ट करने की सलाह दी है। चिकित्सकों का कहना है कि लालू यादव को पहले से ही किडनी, सुगर समेत कई तरह की बीमारी है।ऐसे में उनके शरीर की हडि्डयां कमजोर हो गयी है। जिसे देखते हुए सिर्फ प्लास्टर (कंजरवेटिव ऑपरेशन) किया गया है, इसके लिए उन्हें आराम करना बेहद जरूरी है तभी वह ठीक हो पायेंगे। यही नहीं उन्हें व्हील चेयर की सहायता से ही मूवमेंट करने को कहा गया है।

जानकारी के अनुसार, कल हादसे के बाद आनन-फानन में तेजस्वी के पर्सनल डाक्टर माने जाने वाले डेंटिस्ट डा. मोहित के कंकड़बाग स्थित वेल्स मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल से संपर्क किया गया और डा. श्मशुल होदा के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम में 10 सर्कुलर रोड आकर लालू यादव की स्थिति की जानकारी ली। उन्हें कंकड़बाग अस्पताल ले जाया गया और बगल के ईनविजन एमआरआई सेन्टर में टूटे हुए जगह की जांच की गई। इसके बाद उनका प्लास्टर (कंजरवेटिव ऑपरेशन) किया गया।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के जाले में ‘शराब का जखीरा’ सीज़, महिंदर साह की ‘किराना दुकान’ में मिली 244 लीटर ‘विदेशी-नेपाली’ शराब, परिवार ‘फरार’

जाले | आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र की पुलिस एवं सीएपीएफ द्वारा...

Darbhanga के जाले में ‘दुश्मनी की आग’ — विधवा विमला देवी का घर जला, 6 से 7 लाख का सामान स्वाहा, जानिए

जाले | नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 12 निवासी स्व. सत्यनारायण साह की विधवा...

Darbhanga के जाले में दबंगों का कहर — राधा देवी से मारपीट, लूटपाट, पिस्तौल दिखाकर दी जान से मारने की धमकी, छीना मंगलसूत्र

जाले | रेवढ़ा पंचायत के वार्ड एक निवासी महेंद्र दास की पत्नी राधा देवी...

Darbhanga में ‘साइबर डाका’ — ‘मीटर अपडेट’ करने के नाम पर ‘अधिवक्ता’ को लगाया चूना, 55 हजार 453 रुपये ‘हैक’, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

प्रभाष रंजन, दरभंगा | साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है। बहादुरपुर थाना...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें