back to top
⮜ शहर चुनें
जनवरी, 6, 2026

दरभंगा हवाई अड्डा जा रही ऑटो एनएच 57 पर पलटी ,ऑटो सहित सवार सभी यात्री जख्मी ,2 जख्मी डीएमसीएच रेफर

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

 धुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो के लिए झंझारपुर संवाददाता की रिपोेर्ट। मधेपुर से दरभंगा हवाई अड्डा जा रही यात्री लदे ऑटो सोमवार दोपहर को कमला नदी पुल समीप एनएच 57 पर पलट गयी। अचानक संतुलन बिगड़ने से ऑटो एनएच के नीचे जाकर गिर गई।ऑटो में सवार 5 लोगों के अलावा चालक भी बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर रूप से घायलों को स्थानीय लोगों ने तत्काल अस्पताल भेजवाने में मुस्तैदी दिखाई।

- Advertisement -

दो गंभीर रूप से घायल को मधुबनी भेजा गया। जबकि घायल चालक मधुबनी गए अथवा अन्यत्र जिसकी खोज की जा रही है। वही तीन अन्य यात्रियों को गंभीर स्थिति में अनुमंडल अस्पताल लाया गया। अनुमंडल अस्पताल लाए गए तीन लोगों में दो को प्राथमिक चिकित्सा के बाद डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया।

- Advertisement -

घटना के बाबत बताया जा रहा है कि मधेपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर तीन के रहने वाले कृष्ण कुमार झा (45 वर्ष ) दिल्ली में रहते हैं। वे अपने परिवार के साथ ऑटो से दरभंगा हवाई अड्डा जा रहे थे। जहां संध्या 5 बजे दिल्ली के लिए उनकी फ्लाइट बुक थी। कमला नदी के समीप एनएच 57 पर अचानक ऑटो पलट गई। ऑटो एनएच के नीचे चली गई। चीख पुकार मच गई।

- Advertisement -
यह भी पढ़ें:  Madhubani Arms Seizure: मधुबनी में मिला हथियारों का जखीरा,जानिए तस्वीरें वायरल होते ही क्या हुआ!

झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल लाए गए घायलों में सुमन कुमार झा (38 वर्ष)एवं उनकी भतीजी प्रीति राज (17 वर्ष) शामिल हैं। जबकि प्रीति राज के पिता कृष्ण कुमार झा एवं उनके पुत्र जीतन कुमार झा को मधुबनी भेजा गया है। एक और भतीजी शुभ्रा (13 वर्ष ) भी अनुमंडल अस्पताल पहुंची है जो ज्यादा गंभीर नहीं है। अनुमंडल अस्पताल चिकित्सक ने बताया कि सुमन कुमार झा का पैर बुरी तरह टूटा हुआ है।

प्रीति राज भी काफी जख्मी है। दोनों को अनुमंडल अस्पताल से डीएमसीएच भेजा जा रहा है। जबकि मधुबनी गए कृष्ण कुमार झा एवं जीतन कुमार झा भी बुरी तरह गंभीर अवस्था में घायल हैं।झंझारपुर थानाध्यक्ष राशिद परवेज ने बताया कि घायल अपनी सुविधानुसार मधुबनी एवं अनुमंडल अस्पताल पहुंचे हैं। स्थानीय लोगों ने मदद की है। दुर्घटनाग्रस्त ऑटो घटनास्थल के बगल में ही सुरक्षित रखवा दिया गया है। चालक के भी बुरी तरह घायल होने की जानकारी है।अब तक चालक की कोई सूचना नहीं मिली है।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

Foldable Phone क्रांति का आगाज: सैमसंग ने CES 2026 में पेश किया Galaxy Z TriFold

Foldable Phone: टेक्नोलॉजी की दुनिया में सैमसंग ने एक बार फिर इनोवेशन की नई...

रेलवे ग्रुप डी भर्ती: 22,000 पदों पर बंपर सरकारी नौकरी का मौका

Railway Group D Recruitment: रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे लाखों युवाओं...

Hanuman Puja Vidhi: मंगलवार को ऐसे करें बजरंगबली की आराधना, हर संकट से मिलेगी मुक्ति

Hanuman Puja Vidhi: आध्यात्मिक शांति और आत्मिक शक्ति का संचार करने वाला मंगलवार का...

प्रभास की ‘द राजा साब’ का फर्स्ट रिव्यू आया सामने: जानें क्या है फिल्म में खास!

Prabhas News: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म 'द राजा साब' को...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें