सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव की डुगडुगी मंगलवार से बजते ही नारेबाजी के बीच नामांकन का दौर शुरू हो गया।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
मंगलवर को नामांकन शुरू होते ही प्रखंड मुख्यालय में गहमागहमी तेज हो गई। इसके लिए प्रत्याशी अपने समर्थकों के हुजूम के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, दो दिवसीय नामांकन सत्र के पहले दिन आज मंत्री पद पर अविनाश सहनी सिंहवाड़ा ,सुलिंदर सहनी भजौरा, रामनाथ सहनी भरहुल्ली, विनोद सहनी लोरिका, अध्यक्ष पद पर रामवृक्ष सहनी भजौरा, त्रिवेणी सहनी बनौली, सदस्य पद पर राजा सहनी सिंहवाड़ा उत्तरी, मुन्ना सहनी, रोहित सहनी, भरत सहनी सिंहवाड़ा, शत्रुघ्न सहनी सिंहवाड़ा समेत कुल तीस लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
जानकारी के अनुसार, नामांकन कार्य बुधवार को भी चलेगा। अब तक मंत्री के एक पद के लिए सात अभ्यर्थियों ने, अध्यक्ष के एक पद के लिए सात अभ्यर्थियों ने एवं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 49 लोगों ने एनआर रसीद कटायी है। प्रखंड मुख्यालय में चुनाव के लिए 19 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है।
इसी दिन मतगणना का कार्य भी संपन्न किया जाना है। बीडीओ शशि प्रकाश ने बताया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं। कहीं किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।