केवटी, देशज टाइम्स। प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में बुधवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर बैठक हुई। अध्यक्षता सीओ अजीत कुमार झा ने की। संचालन बीएओ देवेन्द्र सिंह ने किया। बैठक में बीएओ ने जानकारी दी कि इस योजना में दो हेक्टेयर से कम कृषि योग्य भूमि वाले किसानों को सालाना छह हजार की राशि तीन किस्तों में दी जाएगी। इसके लिए उनका डीबीटी पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। जिनका पंजीकरण पूर्व से है, वे इस योजना के लाभ के लिए ऑन लाइन आवेदन करें।
कहा कि आयकर दाता, संवैधानिक पदों पर आसीन, सी ग्रेड या उससे ऊपर के सरकारी कर्मी को इस योजना के लाभ नहीं मिलेगा। यह योजना किसानों को पूर्व से मिल रहे किसी भी लाभ के अतिरिक्त सहयोग के लिए चलाई जा रही है। सीओ ने इस योजना का प्रसार-प्रसार करने व अभियान चलाकर दस दिनों के अंदर सभी लाभुकों को इसका लाभ दिलाने की बात कही। बैठक में सभी कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार तथा राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।





You must be logged in to post a comment.