नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने उड़ान सेवा प्रदाता स्पाइस जेट को नोटिस जारी किया है। हाल ही में स्पाइस जेट की कुछ उड़ानों में समस्या आई थी।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस में स्पाइस जेट को तीन सप्ताह का समय दिया गया है। डीजीसीए ने अपनी समीक्षा में पाया है कि स्पाइस जेट एयरक्राफ्ट अधिनियम के तहत सुरक्षित और भरोसेमंद सेवाएं प्रदान नहीं कर पा रहा है।
नोटिस में कहा गया है कि एक अप्रैल के बाद से उसकी उड़ानों में आई दिक्कतों की समीक्षा की गई है। ऐसा पाया गया है कई बार सुरक्षा कारणों से उड़ान वापिस लौटी है या फिर कम सुरक्षा मानकों के साथ उतरी है। ज्यादातर मामले सिस्टम या किसी हिस्से से जुड़ी गड़बड़ियों से जुड़े हैं। समीक्षा में पाया गया है कि आंतरिक तौर पर सुरक्षा मानकों नजरअंदाज किया जा रहा है या फिर सही तरह से विमानों का रखरखाव नहीं किया जा रहा है।
डीजीसीए की ओर से किए सितंबर 2021 में की गई वित्तीय जांच में पाया गया था कि एयरलाइन स्पालायरों को समय से पैसे नहीं दे पा रहा है। अब स्पाइस जेट के उत्तरदायी प्रबंधक को नोटिस मिलने के 3 सप्ताह के अंदर बताना होगा की स्पाइज जेट कार्रवाई क्यों न की जाए। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को स्पाइसजेट के दुबई जा रहे एक विमान को गड़बड़ी के चलते पाकिस्तान के कराची में उतरना पड़ा था।
इससे पहले दो जुलाई को ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से मध्य प्रदेश के जबलपुर जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट सुबह उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लौट आई। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने जानकारी दिया कि फ्लाइट के टेक ऑफ करने के बाद जब विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो पायलट के केबिन में धुआं देखा गया। इसके बाद विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। दरअसल, जब विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था तभी केबिन में चारों तरफ अचानक से धुआं फैलने लगा। विमान में कुल 230 यात्री सवार थे।
एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि केबिन में धुआं घुसते ही यात्री अखबारों और एयरलाइन बुकलेट से खुद को पंखा कर रहे थे। वहीं इस घटना को लेकर शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने डीजीसीए पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग के लिए पसंदीदा एयरलाइन होने के कारण डीजीसीए एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि यात्रियों की जान बचाने के लिए क्रू मेंबर्स को सलाम। बता दें कि विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया और अब उन्हें दूसरी फ्लाइट से जबलपुर भेजा जाएगा।
दो हफ्ते में यह दूसरी घटना है जब स्पाइसजेट के विमान में आग लगने की घटना हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 जून को पटना से दिल्ली की फ्लाइट में भी ऐसा ही एक घटना हुई थी। पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट की फ्लाई की इंजन में आग लग गई। आनन-फानन में विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। डीजीसीए का कहना था कि पक्षी के टकराने से इंजन में आग लगी। विमान के इंजन से धुआं उठने पर आनन-फानन में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।