back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, शिखर धवन कप्तान, जडेजा उपकप्तान, 4 दिग्गज शेरों को आराम

spot_img
spot_img
spot_img

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है।

भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। एक तरफ जहां रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर क्रिकेट सीरीज के लिए तैयार है। वहीं बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए जिस वनडे टीम का ऐलान किया है उसकी अगुवाई शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में सौंपी है।

बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने बुधवार को बैठक के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। इस सीरीज में शिखर धवन टीम की अगुवाई करेंगे जबकि रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। शिखर धवन को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है लेकिन वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे।

बीसीसीआई ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया है। जबकि रवींद्र जडेजा को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

धवन को यह जिम्मेदारी नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में मिली है। रोहित को वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया गया है। रोहित के अलावा विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को भी आराम मिला है। श्रृंखला के तीनों मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में 22, 24 और 27 जुलाई को खेले जाएंगे।

तीन एकदिवसीय मैचों के लिए भारत की टीम इस प्रकार है- शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

कार्यक्रम
ऐसा है भारत के वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम

22 जुलाई को पहला वनडे खेला जाएगा। अन्य दो मैच 24 और 27 जुलाई को खेले जाएंगे। ये सभी मुकाबले त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जाएंगे। पहला टी-20 29 जुलाई को नए ब्रायन चार्ल्स लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।अगले दो टी-20 01 और 02 अगस्त को सेंट किट्स एंड नेविस में खेले जाएंगे। आखिरी दो मुकाबले 06 और 07 अगस्त को फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।अभी टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा होना बाकी है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -