back to top
15 अगस्त, 2024
spot_img

भाजपा विधायक के घर के पास मिला कैश के साथ सोने-चांदी और देवताओं की मूर्तियों से भरा बैग

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मुंबई से इस वक्त की बड़ी खबर है। यहां, भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रसाद लाड (Maharashtra BJP) के मुंबई स्थित आवास (Bag Found Outside BJP MLC Prasad Lad’s Mumbai Matunga Residence) के पास रविवार सुबह सोने-चांदी और देवताओं की मूर्तियों से भरा बैग मिला है। इस बैग को पुलिस ने बरामद कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार,महाराष्ट्र बीजेपी (Maharashtra BJP) के विधायक प्रसाद लाड (Prasad Lad) के घर के बाहर रुपयों से भरा एक बैग बरामद हुआ है। इस बैग में रुपये, सोने के गहने और चांदी की मूर्तियां रखी हुई हैं। इस बैग को किसने और कब रखा? इसकी जांच मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की तरफ से की जा रही है।

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक किसी अनजान व्यक्ति ने लाड के घर के बाहर रुपयों और गहनों से भरा बैग रखा है। विधायक लाड को इमारत के सिक्योरिटी गार्ड ने इस बाबत जानकारी दी थी। मुंबई के माटुंगा इलाके में प्रसाद लाड का घर है। आज सवेरे उनके घर के सामने यह बैग बरामद हुआ है।

बीजेपी विधायक प्रसाद लाड के घर के बाहर आज सुबह जब यह बैग बरामद हुआ। तब लोगों को काफी डर भी था। लोग यह सोच रहे थे कि कहीं इस बैग में विस्फोटक है जैसी कोई चीज ना हो। दरअसल आज आषाढ़ी एकादशी है। जिसके चलते आज महाराष्ट्र का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय है। ऐसे में, इस भक्ति के रंग में कोई भंग न मिला दे। लिहाजा इमारत के आसपास के लोगों के मन में खौफ का माहौल था।

जानकारी के अनुसार,महाराष्ट्र विधान परिषद में नवनिर्वाचित विधायक (MLC) व बीजेपी नेता प्रसाद लाड (Prasad Lad) के घर के बाहर एक बैग मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि कोई अज्ञात व्यक्ति यह बैग उनके मुंबई के माटुंगा स्थित घर के बाहर छोड़ गया है। जिसके बाद माटुंगा पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

भाजपा विधायक के घर के पास मिला कैश के साथ सोने-चांदी और देवताओं की मूर्तियों से भरा बैगजानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति बैग को लाड के घर के बाहर छोड़ गया था। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह व्यक्ति कौन है और उसने बैग को प्रसाद लाड के घर के बाहर कब रखा।

प्रसाद लाड (Prasad Lad) ने बताया कि उन्हें आज सुबह सुरक्षाकर्मी ने इस बैग के बारे में सूचित कियाथ इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि इस बैग में तीन अलग-अलग बैग रखे थे। उनसे सोना, चांदी, पैसे और देवताओं की मूर्तियां मिली हैं। सुरक्षाकर्मी के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति बैग समेत आया था, लेकिन जब उसे टोंका गया तो वह बैग वहीं रखकर भाग गया।

बीजेपी नेता प्रसाद लाड (Prasad Lad) के मुताबिक आज सुबह उन्हें सुरक्षा गार्ड ने फोन कर घर के बाहर बैग होने की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत माटुंगा पुलिस को फोन किया। पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बैग का जांच किया। पुलिस को बैग में सोना, चांदी, पैसा और भगवान की मूर्तियां मिली है। पुलिस ने पंचनामा कर बैग को जब्त कर लिया है। हालांकि सवाल यह है कि आखिर किसी अज्ञात व्यक्ति ने लाड के ही घर के बाहर सोने-चांदी से भरा बैग क्यों रखा?

प्रसाद लाड (Prasad Lad) कुछ दिन पहले विधान परिषद सदस्य चुने गए हैं। उन्हें उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का करीबी माना जाता है। लाड को कुछ दिन पहले जान से मारने की धमकी भी मिली थी। प्रसाद लाड ने कहा कि मेरे घर के बाहर सुरक्षा होने पर भी एक अज्ञात व्यक्ति बैग को ऐसे रख कर चला गया। इस वजह से मुझे डर लग रहा है। आषाढ़ी एकादशी के दिन हुई इस घटना से मेरा परिवार भी घबराया हुआ है। इस बीच, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच कर रही है।

जरूर पढ़ें

जतिन मौत कांड: मां को पिलाया जूस –5 दिन बाद टूटा अनशन, होगी जांच, 15 दिन में आएगा रिपोर्ट

जतिन मौत कांड: 5 दिन बाद टूटा अनशन, एसडीओ ने दिया 15 दिन में...

ढोल, मंजीरा के साथ Singhwara में कुल देवता राजा सल्हेश की पूजा, झलकी आस्था

सिंहवाड़ा, दरभंगा, देशज टाइम्स — सिंहवाड़ा प्रखंड के नगर पंचायत सिंहवाड़ा में समाज के कुल...

सिंहवाड़ा में नहीं रहेगा अब कोई भी जमीनी परेशानी…आपके घर पहुंच रही टीम, जानिए तारीख

दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा में राजस्व महा-अभियान को लेकर बैठक हुई है। इसमें तय...

जब दरभंगा इस्कॉन में श्रीकृष्ण से मिलने पहुंचे कौशल और जगुनाथ… सुरक्षा, सुविधा और क्यों ना खिले भक्तों के चेहरे

कृष्ण जन्माष्टमी से पहले DM-SSP पहुंचे इस्कॉन मंदिर, सुरक्षा और सुविधाओं का लिया जायज़ा।...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें