back to top
20 जुलाई, 2024
spot_img

भुवनेश्वर T-20 क्रिकेट के पावरप्ले में 500 डॉट गेंद फेंकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes
spot_img
Advertisement
Advertisement

ENG v IND के टी20 का आज अंतिम रोमांच है। दो टी20 भारत लगातार जीत चुका है। इसमें भुवनेश्वर कुमार की भूमिका बेहद खास रही है। भुवी ने T20I क्रिकेट में इतिहास रचा है। पावरप्ले में बनाया ऐसा रिकार्ड जो बहुत बड़ा रिकॉर्ड है।

भारत के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप पर कहर बरपाते हुए टीम को ना सिर्फ 49 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर अजय बढ़त हासिल करने में योगदान दिया बल्कि टी20 क्रिकेट में इतिहास भी रच दिया। भुवनेश्वर टी20 क्रिकेट में पावरप्ले में 500 डॉट गेंद फेंकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।भुवनेश्वर ने दोनों ओपनर को पवेलियन भेजा

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले दोनों ही मुकाबलों में खेल के हर डिपार्टमेंट में टीम इंडिया इंग्लैंड पर भारी पड़ी। यह रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की लगातार चौथी टी20 सीरीज जीत है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को हराया था। भारत की इस जीत में बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों का भी अहम रोल रहा। खासतौर पर भुवनेश्वर कुमार ने कमाल का प्रदर्शन किया। वो दोनों टी20 मुकाबलों में इंग्लिश बल्लेबाजों पर भारी पड़े।

बर्मिंघम में खेले गये दूसरे टी20 मैच के बाद जब भुवनेश्वर कुमार से उनकी गेंदबाजी के राज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि उन्हें खुद नहीं पता कि वह गेंद को स्विंग करा रहे हैं या फिर परिस्थितियों के चलते ऐसा हो रहा है, या फिर गेंद खुद ही स्विंग हो रही है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार शुरुआत दिलाई जिसके चलते भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पढ़िए पूरी खबर

भारत के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टी-20 पावरप्ले में 500 डॉट गेंद फेंकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। भुवनेश्वर ने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 में हासिल की। दूसरे टी-20 में 171 रनों के लक्ष्य का बचाव करने उतरी भारतीय टीम को 32 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार ने एक सही शुरुआत दी और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को इंग्लैंड की पारी की पहली गेंद पर गोल्डन डक पर आउट किया। उन्होंने मैच में तीन ओवर में एक मेडन सहित 15 रन देकर तीन विकेट झटके।

इस मैच में भुवनेश्वर टी-20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास में 500 डॉट गेंद फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए, जबकि वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री 383 डॉट गेंदों के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड के टिम साउदी 368 डॉट गेंदों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

मैच की बात करें तो शनिवार को एजबेस्टन में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रनों का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया। कप्तान रोहित शर्मा ने 31 और रवींद्र जडेजा नाबाद 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

जवाब में 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने धराशायी हो गए। पूरी टीम 17 ओवर में 121 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने तीन ओवर मात्र 15 रन देकर 3 विकेट झटके। भुवी के अलावा जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट, यजुवेंद्र चहल 2 विकेट, हार्दिक पांड्या और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga को सता रहा है बाढ़ का ख़तरा? DM Kaushal Kumar ने दिए तटबंधों की 24 घंटे निगरानी के आदेश

दरभंगा। संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए दरभंगा जिले में तटबंधों की सुरक्षा...

BIG NEWS: बिहार सिपाही परीक्षा में Paper Leak की कोशिश, वीडियोग्राफर ने किया बड़ा खेल! Darbhanga से 2 गिरफ्तार – साजिश या सिस्टम फेल?...

प्रभाष रंजन, दरभंगा | सिपाही भर्ती परीक्षा (Constable Recruitment Exam) के दौरान पेपर लीक...

Darbhanga के जाले में मतदाता सूची में 35,000 से ज्यादा गड़बड़ियां? DDC ने दिया बड़ा आदेश, बोले – जल्द सुधार नहीं तो…

जाले, दरभंगा। विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025...

कौन है जिम्मेदार? युवक की रहस्यमयी मौत पर उठे सवाल, हर एंगल से जांच में जुटी Muzaffarpur Police

दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर। कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर स्थित सुधा डेयरी के समीप एक घर...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें