back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

औरंगाबाद में भारी मात्रा में आतंक का सामान बरामद, बड़ी वारदात की साजिश पर चल रहा ऑपरेशन कॉम्बिंग

spot_img
spot_img
spot_img

रंगाबाद में शुक्रवार को लगातार सुरक्षा बलों का कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की है। एक स्टील ट्रंक से 270 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 7 स्टील प्लेट, 2 गीली स्थिति में फ्लैश, एक कैलकुलेटर, 21 पॉलिथीन शीट के अलावा रास्ते में 21 प्रेशर आईईडी बरामद किया है।

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया है। न

क्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में आतंक का सामान बरामद किया है। नक्सली ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियारों को छिपाकर रखा था। पुलिस ने अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जंगली इलाकों में चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान यह सफलता हासिल की है।

अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) मुकेश कुमार ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में चौथे दिन पहाड़ में एक गुफा से दो स्टील ट्रंक बरामद किया गया है। इनमें एक स्टील ट्रंक बहुत बड़ा और खाली था। गुफा भी बहुत गहरी थी। इसलिए गुफा के अंदर ही उसे नष्ट कर दिया। वही एक अन्य छोटे आकार के स्टील ट्रंक में नक्सलियों के कुछ व्यय विवरण मिले है।

एक स्टील ट्रंक में 270 नग इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 07 नग स्टील प्लेट, 02 नग गीली स्थिति में फ्लैश, एक कैलकुलेटर एवं 21 नग पॉलिथीन शीट के अलावा रास्ते में 21 नग प्रेशर आईईडी मिले है। इन सभी सामानों को यथावत नष्ट कर दिया गया है। उन्होने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -