नवादा जेल गेट पर पिछले दिनों एक सिपाही के शव बरामदगी का खुलासा 22 दिनों में पुलिस ने कर दिया। मौत से पर्दा उठते ही पुलिस तीन आरोपी की संलिप्ता पायी, जिसमें दो को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपी ने सिपाही 609 संदीप तामंग को इतनी अधिक मात्रा में शराब का सेवन करा दिया कि उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि बाइक से सिपाही-609 सदीप तामंग को जेल के पास ले जाकर उतारने की इन आरोपियों ने कोशिश की गई, परन्तु वह वहीं पर लुढ़क गया। इसके बाद घबराकर सभी आरोपी साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से सिपाही-609 संदीप तामंग को जेल के समीप पईन में डाल दिया तथा पकड़े जाने के डर से मोबाइल बंद कर भाग गए।
इस बात की जानकारी देते हुए एसपी डॉ गौरव मंगला ने गुरुवार को बताया कि 29 जून को कम्पनी समादेशक, एफ कम्पनी, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस- 1, शिविर पुलिस केन्द्र, नवादा के माध्यम से सिपाही- 609 संदीप तामंग के लापता होने की सूचना इस कार्यालय को प्राप्त हुई थी।
उक्त सूचना के आधार पर सिपाही- 609 संदीप तामंग की खोजबीन के लिए सभी आवश्यक प्रयास किया गया। उसी क्रम में 29 जून को सिपाही- 609 संदीप तामंग का शव नवादा मंडल कारा के समीप एक पईन से बरामद किया गया। जिसके पश्चात वादी आकाश तामंग द्वारा समर्पित आवेदन के आधार पर नगर थाना कांड संख्या- 690/22, दिनांक 30 जून को दर्ज किया गया।इस प्राथमिकी में धारा 302/201/120 बी/34 भादवि अंकित करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया। एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में विभिन्न बिंदुओं पर जांच के दौरान इस घटना में तीन व्यक्तियों की संलिप्तता पायी गई। जिसके बाद विशेष टीम का गठन करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जाने लगा।
इसी क्रम में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। जिसमें नगर थाना क्षेत्र के नारदीगंज रोड गढ़पर मुहल्ला निवासी स्व शंकर लाल का पुत्र निरंजन कुमार तथा इसी मुहल्ले का निवासी धीरेन्द्र सिंह का पुत्र दीपक कुमार उर्फ छोटु को पुलिस अभिरक्षा में लेकर आवश्यक पूछताछ के लिए थाना लाया गया। पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ के क्रम में उक्त दोनों अभियुक्तों के द्वारा यह बात स्वीकार की गई कि दिनांक 28 जून 2022 को इन्होंने ही अपने साथ ले जाकर सिपाही- 609 संदीप तामंग को शराब पिलाया था।
उक्त आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सिपाही- 609 संदीप तामंग की ओर से अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन कर लिया गया था। जिसके पश्चात सभी आरोपी ने बाइक से सिपाही-609 सदीप तामंग को जेल के पास ले जाकर उतारने की कोशिश की गई, परन्तु वह वहीं पर लुढ़क गया। इसके बाद घबराकर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से सिपाही- 609 संदीप तामंग को जेल के समीप पईन में डाल दिया गया तथा पकड़े जाने के डर से मोबाईल बंद कर भाग गये।
घटना में संलिप्तता पाए जाने के उपरांत दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उक्त घटना में संलिप्त फरार अन्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि उक्त सिपाही का विसरा जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। विसरा जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पूरी तरह से खुलासा हो जायगा। सच्चाई है कि शराब पीने के बाद सिपाही की पिटाई भी की गई थी संभव है इसी कारण उसकी मौत हुई है।