back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

बड़ा हादसा: गंगाजल लेकर जा रहे छह कांवरियों को डंपर ने कुचला, 6 कांवरियों की मौत के बाद हंगामा, सड़क पर प्रदर्शन, कई कांवरियों की हालत गंभीर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

त्तर प्रदेश के हाथरस से शुक्रवार की देर रात और शनिवार की अल सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से छह कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार इनमें से पांच की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल भक्त ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। खबरों के मुताबिक ये सभी यात्री मध्य प्रदेश के ग्वालियर से कांवड़ यात्रा पर निकले थे।

पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के संबंध में जांच की जा रही है और ट्रक के चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। समाचार एजेंसी एएनआई ने आगरा जोन एडीजी  राजीव कृष्ण के हवाले से जानकारी दी है,हाथरस के सादाबाद थाने में शनिवार तड़के करीब 2.15 बजे एक ट्रक की चपेट में आने से सात कांवड़ श्रद्धालुओं की मौत हो गई, एक गंभीर रूप से घायल हो गया। वे अपने कांवड़ियों के साथ हरिद्वार से ग्वालियर जा रहे थे। पढ़िए पूरी खबर

हाथरस जिले में सादाबाद मार्ग पर संत फ्रांसिस स्कूल के निकट शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे के लगभग एक डंपर ने गंगाजल लेकर जा रहे आठ कांवड़ियों को कुचल दिया। इनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना को लेकर आगरा-ग्वालियर हाईवे से गुजर रहे कावड़ियों में आक्रोश फैल गया। कावड़ियों ने  सैयां टोल प्लाजा पर हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहुंच गया। आक्रोशित लोगों ने मृतकों के परिवारीजनों को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कांवड़ियों से बात की गई, साथ ही आश्वासन दिया गया कि सभी मृतक के परिवारीजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा, जिसके बाद जाम खुल सका। वहीं एक घंटे तक आगरा-ग्वालियर मार्ग जाम रहने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम खुलवाने के बाद मार्ग पर वाहनों का आवागमन सुचारू हो सका।

जरूर पढ़ें

Bihar में Triple Murder! 2 युवकों के चेहरे पर गोलियां दागी, तीसरे की घर में हत्या

चेहरे छलनी, खून से सनी रात, अपराधियों का तांडव। दहशत, हड़कंप, गोलियों की गूंज।...

खिरोई और बागमती लौट आओ फिर से धरा पर– 40 साल, पहली बार, ऐसी ‘रुसवाई’- ‘रुख’ मोड़ लिया कैसा -किसानी छोड़ देंगे ‘हम’

स्पेशल स्टोरी- आंचल कुमारी। सावन-भादो में सूखी खिरोई नदी! किसान बोले – 40 साल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें