

घनश्यामपुर देशज टाइम्स न्यूज। थाना क्षेत्र के महुआर गांव में ग्रामीणों ने तीन बदमाशों को शराब के नशे में पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
तीनों आरोपी घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के आसी निवासी सुशील पासवान, मुकेश चौपाल तथा प्रकाश कुमार मंडल बताए जाते हैं। ग्रामीणों ने तीनों युवकों के मुंह से शराब की दुर्गंध निकलने की पुलिस को जानकारी दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनलोगों के पास से एक बाइक तथा एक तलवार बरामद किया है। जानकारी के अनुसार महुआर गांव निवासी सज्जन कुमार झा अपने सहयोगी रोहित कुमार झा के साथ बाइक से दूध लाने बिरौल जा रहा था।
इसी दौरान तीनों बदमाशों ने रास्ते मे तलवार और चाकू दिखलाकर दोनों बाइक सवार को घेरने का प्रयास किया। दोनों अपनी जान बचाने के लिए महुआर गांव वापस लौटने लगे कि मोबाइल से ग्रामीणों को इस घटना की सूचना मिलते ही सभी ने तीनों बदमाशों को दबोच लिया।
इस घटना को लेकर सज्जन कुमार झा के लिखित आवेदन पर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एफआईआर के बाद तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया।।








