

किशनगंज में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की ये घटना सदर थाना क्षेत्र के पूरबपाली की है जहां मंगलवार की देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया। हत्या की इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना शहर के पूरबपाली स्थित डॉ. डी कुमार के क्लिनिक के पास की है।अंधरे का फायदा उठाकर युवक को अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गए।
स्थानीय लोगों की ओर से आनन-फानन में युवक को नजदीकी अस्पताल एमजीएम में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान पप्पू गुप्ता के रूप में हुई है जो एमजीएम में प्लम्बर का काम करता था. एमजीएम के एक कर्मी ने बताया कि रात 10 बजे ड्यूटी ऑफ होने के बाद पप्पू घर जा रहे थे। उसी दौरान यह घटना हुई। पप्पू के शरीर में चाकू से भी कई बार वार किया गया था।
मृतक की पहचान पप्पू गुप्ता के रूप में हुई है जो एमजीएम में प्लम्बर का काम करता था। एमजीएम के एक कर्मी ने बताया कि रात 10 बजे ड्यूटी ऑफ होने के बाद पप्पू घर जा रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ। पप्पू के शरीर में चाकू से भी कई बार वार किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही युवक की पत्नी अस्पताल पहुची जिसके बाद रो रो कर बुरा हाल है।
घटना की के बारे में युवक की पत्नी ने बताया की देर होने पर जब फोन किया तो घटना के बारे में पता चला। उनकी आवाज लड़खड़ा रहा थीद्ध पप्पू ने बताया हमको गोली मार दिया है। इसके बाद वो घबराकर पड़ोसी को लेकर निकलीं तो रस्ते में पप्पू मिले जिसे लेकर अस्पताल पहुंची, जहां उसकी मौत हो गई। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना जैसे ही सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह को मिली वो पूरे दलबल के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे।
थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया की हमें सूचना मिली की पूरवपालि में एक घटना घटित हुई है बस हमलोग तुरंत मौके पर पहुचे। पुलिस एक एक चीज की गहनता से जांच कर रही है। वही एएसआई संजय कुमार यादव भी मौके पर मौजूद रहे। मृत युवक की मोबाइल को जब्त किया गया है।







