

घनश्यामपुर देशज टाइम्स न्यूज। थाना क्षेत्र के पाली बाजार में दिनदहाड़े एक अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने एक महिला के हाथ से झोला मे रखे लगभग 49 हजार रुपए छीन कर फरार हो गया।
जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी पुनहद गांव की तरफ फरार हो चुका था। जानकारी के अनुसार हरिद्वार गांव निवासी राजेंद्र यादव की पत्नी मालती देवी अपनी पुत्री फुल कुमारी के साथ एसबीआई की घनश्यामपुर शाखा से 49 हजार रुपए की निकासी कर रुपए तथा पासबुक, आधार कार्ड सहित अन्य कागजात झोला में रखकर टैंपू से घर के लिए निकली।
बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसका पीछा कर रहे थे। कुछ सामान खरीदने के लिए मां-बेटी पाली बाजार में ज्यों ही टेंपो से नीचे उतरी की बाइक के पीछे बैठे बदमाश ने झोला छीन कर फरार हो गए। इस संबंध में फूल कुमारी के आवेदन पर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं बढ़ने से लोगों में चिंता बढ़ने लगी है।
घनश्यामपुर में भाजपा महिला मोर्चा की ओर से शनिवार को घनश्यामपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रेणु देवी कर रही थी। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पार्टी के मेघालय महिला मोर्चा की प्रांतीय अध्यक्ष जुड़ी सुरंग को पाग चादर से सम्मानित किया गया।अपने संबोधन में जुड़ी सुरंग ने केंद्र सरकार की नीतियों तथा विकास से देश हो रहे उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने केंद्र सरकार की विकासात्मक कार्यों को समाज में अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों के बीच पहुंचाने पर बल दिया।
इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनके उपस्थिति में सदस्यता अभियान चलाकर लगभग दो दर्जन महिलाओं को सदस्य बनाया गया।अंत में जिला अध्यक्ष मीना प्रसाद सहित सभी भाजपाइयों ने प्रांतीय अध्यक्ष के साथ मिलकर पौधरोपण किया। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष चंदन कुमार मिश्र कर रहे थे।









You must be logged in to post a comment.