रेलवे भर्ती घोटाले के मामले में गिरफ्तार राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेहद खास भोला यादव की सीबीआई हिरासत बढ़ गई है।भोला यादव सहित इस मामले में गिरफ्तार रेलवे कर्मी हृदयानंद चौधरी को 5 अगस्त तक सीबीआई की हिरासत में भेजा गया है। 6 अगस्त को फिर से सुनवाई होगी।
वहीं हृदयानंद चौधरी भी 5 अगस्त तक CBI की हिरासत में रहेंगे। रोउज एवेन्यू कोर्ट में भोला यादव और हृदयानंद चौधरी पेशी के बाद यह फैसला आया। इस मामले पर 6 अगस्त को फिर से अगली सुनवाई होगी। इससे पहले कोर्ट ने भोला यादव और हृदयानंद चौधरी को 2 अगस्त तक CBI की रिमांड में भेजा था। आईआरसीटी से जमीन के बदले नौकरी देने के घोटाले में सीबीआई ने भोला यादव और हृदयानंद चौधरी को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को सीबीआई की ओर से अदालत को बताया गया कि अभी भी इस मामले में कई पेंच का सुलझना बाकी है। ऐसे में इन दोनों की रिमांड को बढ़ाने का आग्रह कोर्ट से किया गया। दोनों को अब 5 अगस्त तक सीबीआई की रिमांड में रहना होगा। बाद में 6 अगस्त को उन्हें फिर से न्यायालय में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले दिल्ली से भोला यादव को सीबीआई ने पहले हिरासत में लिया था और कुछ घंटे बाद ही उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। भोला यादव की गिरफ्तार के कुछ देर बाद ही सीबीआई ने रेलवे कर्मी हृदयानंद चौधरी भी गिरफ्तार किया था।
आईआरसीटी से जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में बीते दिनों सीबीआई ने भोला यादव और हृदयानंद चौधरी को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया था। सीबीआई ने कोर्ट से दोनों की 10 दिनों की रिमांड मांगी लेकिन कोर्ट ने CBI को एक हफ्ते की रिमांड दी थी।
दोनों को कोर्ट ने 2 अगस्त तक CBI की रिमांड में भेजा था। भोला यादव की दिल्ली में हुई गिरफ्तारी के बाद पटना और दरभंगा स्थित ठिकानों पर छापेमारी भी हुई थी। वहीं आईआरसीटी से जमीन के बदले नौकरी देने मामले में सीबीआई ने दो महीने पहले लालू परिवार के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी।
दोनों की सीबीआई रिमांड 2 अगस्त तक थी। मंगलवार को इस मामले में कोर्ट ने आगे की पूछताछ के लिए भोला और हृदयानंद की सीबीआई रिमांड 5 अगस्त तक बढ़ाने का आदेश दिया।रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के इस मामले में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्य पहले ही सीबीआई की पूछताछ झेल चुके हैं।