back to top
26 जुलाई, 2024
spot_img

बेनीपट्टी के संसार चौक पर मिथिला हांडी मीट हाउस होटल संचालक दिलीप झा को बाइक ने कुचला, मौत

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

फोटो: बेनीपट्टी में शोकाकुल मृतक के परिजन

बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। बेनीपट्टी के संसारी चौक के समीप स्टेट हाईवे-52 मुख्य सड़क के किनारे अनियंत्रित बाइक की ठोकर से दूसरे बाइक सवार की दर्दनाक मौत इलाज के दौरान हो गयी है़।

मृतक की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के सोठगांव बलुआटोल निवासी दिलीप झा 34 वर्ष के रूप में की गयी है। बताया जा रहा है कि मृतक बेनीपट्टी के संसार चौक के समीप एसएच 52 मुख्य सड़क के किनारे में मिथिला हांडी मीट हाउस नामक होटल चलाता था। इसी चौक पर अपनी पत्नी व अपने दो छोटे-छोटे बच्चे के साथ किराये का आवास लेकर रहता था।

यह भी पढ़ें:  426 करोड़ की सौगात लेकर Madhubani पहुंचे CM Nitish – कमला नदी से फुलहर तक विकास की बौछार! टूरिस्ट हब, नया बस अड्डा, रेल ओवरब्रिज और प्रभु श्रीराम-सीता मिलन स्थल

दिलीप झा का ससुराल इसी थाना क्षेत्र के सरिसब गांव में था। मंगलवार की सुबह मृतक अपने होटल के सामने एसएच 52 सड़क के किनारे में अपनी बाइक पर बैठा किसी व्यक्ति से बात कर रहा था, इसी दौरान पश्चिम दिशा से आये तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने दाहिने तरफ सड़क किनारे जाकर मृतक के बाइक में जोरदार ठोकर मार दी।

ठोकर लगते ही दिलीप झा अपनी बाइक के साथ नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग जुटे और युवक को इलाज के लिये बेनीपट्टी पीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने समुचित और बेहतर इलाज के लिये डीएमसीएच रेफर कर दिया। डीएमसीएच पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों की सहमति के उपरांत स्थानीय पुलिस को सूचना देकर डीएमसीएच में ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना के बाद मृतक के घर और ससुराल दोनों जगह मातम पसर गया है़। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। पत्नी अनुपमा झा चीख-चीख कर रो रही थी।

यह भी पढ़ें:  426 करोड़ की सौगात लेकर Madhubani पहुंचे CM Nitish – कमला नदी से फुलहर तक विकास की बौछार! टूरिस्ट हब, नया बस अड्डा, रेल ओवरब्रिज और प्रभु श्रीराम-सीता मिलन स्थल

बता दें कि दिलीप झा को सात वर्ष की एक पुत्री और पांच वर्ष का एक पुत्र है। वहीं मृतक के बाइक में ठोकर मारने वाले बाइक पर सवार दो युवक भी जख्मी बताये जा रहे हैं। जख्मी अवस्था में ही बाइक छोड़कर दोनों के फरार हो जाने की बातें कही जा रही हैं। इस बाबत पूछे जाने पर पुनि सह थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने ठोकर मारने वाली बाइक को जब्त कर लिया है और फरार बाइक सवार को चिन्हित किया जा रहा है।

जरूर पढ़ें

बसबीट्टी में मामा श्री, 4 शराब तस्कर फरार, हुई पहचान, 504 लीटर नेपाली शराब बरामद

बेनीपुर, देशज टाइम्स | बहेड़ा थाना क्षेत्र के जयंतीपुर दाथ गांव में बहेड़ा पुलिस...

Darbhanga में Mission Shakti | जल्द शुरू होंगे Women’s Hostel और One Stop Center

दरभंगा, देशज टाइम्स | जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में मिशन शक्ति योजना एवं...

Darbhanga में Women Safety पर बड़ा एक्शन! लंबित केसों के जल्द होंगे निपटारे, ₹10,000 की मदद – मिलेगा और बेहतर सहारा!

दरभंगा,देशज टाइम्स: जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने शनिवार...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें