मुख्य बातें
जिप अध्यक्ष ने किया मधेपुर पीएचसी सह रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण,
बाढ़ पूर्व तैयारियों का लिया जायजा
अस्पताल में व्याप्त खामियों को देख की नाराजगी जाहिर
फोटो : पीएचसी में औचक निरीक्षण के दौरान जिप अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव व अन्य
मधेपुर, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। जिप अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने बुधवार दोपहर को मधेपुर पीएचसी का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाढ़ पूर्व अस्पताल की तैयारियों का जायजा लिया। जिप अध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड बाढ़ ग्रस्त इलाका है और काफी बड़ा क्षेत्र भी है।
मधेपुर के लोगों द्वारा लगातार यह निवेदन किया जा रहा था कि मधेपुर पीएचसी की एक बार व्यवस्था देखने के लिए आप आएं। इसी को लेकर बुधवार का यह कार्यक्रम रखा गया था। जिप अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने बताया कि पीएचसी के ओटी रूम , अस्पताल में दवाईयों की उपलब्धता, डॉग बाइट, स्नेक बाइट वैक्सीन की उपलब्धता, प्रसव कक्ष का निरीक्षण, इमरजेंसी वार्ड, अस्पताल परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। जिप अध्यक्ष के द्वारा किये गए निरीक्षण में अस्पताल में काफी खामियां देखी गई।
पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अफजल अहमद के द्वारा सभी समस्याओं को जल्द ही दूर करने का आश्वासन जिप अध्यक्ष को दिया गया। जिप अध्यक्ष ने बताया कि आशा एवं एएनएम द्वारा यह शिकायत की गई कि इन कर्मचारियों को कोविड काल में किए कार्य की राशि का अद्यतन भुगतान नहीं किया गया है।
साथ ही हर माह मिलने वाले वेतन भी लंबे समय से लंबित है जिसका भुगतान भी नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पीएचसी का एक्सरे मशीन काफी दिनों से बंद है। जिस कारण मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। जिप अध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के तीनों जिला परिषद द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि मधेपुर पीएचसी में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को दवा बाहर से मंगवानी पड़ती है।
मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में भी काफी कमी देखी गई। प्रसव के लिए आयी महिलाओं को मिलने वाले प्रोटीन आहार और खाना तक नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में संबंधित विभाग द्वारा जानकारी लेने पर बताया गया कि फंड की उपलब्धता नहीं होने के कारण यह सुविधा नहीं उपलब्ध कराई जा रही है। निरीक्षण के दौरान पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अफजल अहमद, चिकित्सक हरेंद्र कुमार सिंह, बीपीएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी सहित प्रखंड क्षेत्र के तीनों जिला परिषद प्रतिनिधि के अलावा कई गणमान्य मौजूद थे।