दरभंगा के लिए बुरी खबर पूर्णिया से आ रही है जहां बीती देर रात एक सड़क हादसे में दरभंगा के एक व्यक्ति समेत दो लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि हादसा पूर्णिया जिले के कसबा में फोरलेन हाइवे किनारे हुआ है जहां, पीछे से ट्रक ने बस को ठोकर मार दिया। इससे दरभंगा के एक व्यक्ति रतवा गांव के तिरेन मंडल के अलावे बस के खलासी दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हैं।
जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात कसबा में फोरलेन हाइवे किनारे खड़ी बस जो दरभंगा से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जा रही थी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बस सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा पूर्णिया के कसबा थाना इलाके के गढ़बनेली रामसखी पेट्रोल पंप के पास हुआ। कसबा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है। मामले की पुलिस तहकीकात कर रही है।