हायाघाट, देशज टाइम्स। पतोर ओपी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की अहले सुबह रमपुरा गांव में छापेमारी कर करीब चार लीटर देसी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया।
इस दौरान पतोर ओपी थानाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी को पतोर ओपी थाना क्षेत्र के रमपुरा गांव में देसी शराब की सूचना मिली थी। जिसके बाद पतोर ओपी थाना की पुलिस ने दल-बल के साथ रमपुरा गांव निवासी राजेंद्र मुखिया के घर पर छापेमारी की।
छापेमारी में राजेंद्र मुखिया के घर से गैलन में बंद करीब चार लीटर देसी शराब पुलिस ने बरामद किया। साथ ही पतोर ओपी थानाध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि शराब बरामद होने के बाद घर से महिला फुलबरिया देवी को गिरफ्तार कर लिया गया।