दरभंगा, देशज टाइम्स। 7th फेज प्राथमिक शिक्षक की बहाली को लेकर जल्द विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने शिक्षा मंत्री का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में आज शुक्रवार को विरोध किया गया।
जानकारी के अनुसार, एनएसयूआई के यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट प्रहलाद कुमार सिन्हा के नेतृत्व 7th फेज प्राथमिक शिक्षक की बहाली को लेकर जल्द विज्ञप्ति जारी हो एवं छात्रों के विभिन्न मांग को लेकर शिक्षा मंत्री का विरोध प्रदर्शन एवं घेराव किया गया।मौके पर विवि अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने कहा कि आजादी के महोत्सव से पहले 7th फेज शिक्षक बहाली की विज्ञप्ति चाहिए , ऑनलाइन आवेदन लिया जाए एवं केंद्रीकृत तरीके से नियोजन हो साथ ही अगर कहीं महिला सीट खाली रहता है तो वहां उसी केटेगरी के पुरुष अभ्यर्थी को प्राथमिक दी जाए।
मौके पर समस्तीपुर जिला उपाध्यक्ष राजन वर्मा ने कहा कि यूनिवर्सिटी में सरकारी डाटा सेंटर की स्थापना की जाए क्योंकि प्राइवेट एजेंसी की ओर से जानबूझकर रिजल्ट में धांधली की जाती है।
वहीं, राहुल सिंह राठौड़ ने दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को पुनः चालू करने की मांग की साथ ही यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन की स्थापना की मांग। छात्रों ने घंटों नरगौना गेट को बंद कर हंगामा किया। अंत में छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने जुबली हाल में शिक्षा मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
आंदोलन में विशाल, चंदन, पूजा, अनुराधा, बच्चन जी, प्रशांत, भविष्य कुमार, बिरजू महात्मा, पियुष रंजन, रघुवीर कुमार, गुड्डु झा, राजीव पासवान, शुभम कुमार, रवि कुमार, सुधीर पंडित, विपिन कुमार, मंतोष कुमार, सीनटु कुमार, प्रिंस कुमार, अलोक कुमार, रुपेश कुशवाहा, विकास कुमार शर्मा, सोनू कुमार, सुमन ठाकुर, कमलेश कुमार गुप्ता , कृष्ण कुमार, राहुल कुमार, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार, सचिन कुमार, सुमित कुमार, सुमित कुमार सहित सैकड़ों छात्र थे।
You must be logged in to post a comment.