back to top
27 जुलाई, 2024
spot_img

बेनीपट्टी में बिजली विभाग की लापरवाही, अवैध वसूली का खुला खेल, मीटर रीडिंग कुछ, रीडिंग में अंकित कुछ और

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मुख्य बातें
बिजली मीटर रीडिंग कर बिजली बिल में भारी गड़बड़ी का मामला उजागर
शिकायत करने पर भी क्यों चुप्पी साधे हुई है बिजली विभाग, क्यों फोन नहीं उठाते विभागीय अधिकारी

बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। एक बार फिर बिजली विभाग की भीषण लापरवाही सामने आयी है। मामला बर्री पंचायत का है, जहां पंचायत के उपभोक्ता बालेश्वर पंडित के उपभोक्ता संख्या 11120111825 के साथ हुई गड़बड़ी बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मियों की भीषण लापरवाही को उजागर किया है।

जानकारी के अनुसार, उक्त उपभोक्ता को बिजली कर्मियों ने मार्च महीने में 102 रुपये का बिजली बिल दिया था, जहां उपभोक्ता ने उक्त बिल की राशि जमा कर दी। इसके बाद अप्रैल महीने में बिजली कर्मी मीटर रीडिंग करने नही पहुंचा। मई महीने में बिजली कर्मी मीटर रीडिंग करने पहुंचा और 2340 मीटर रीडिंग अंकित कर 1122 रुपये का बिल उपभोक्ता के हाथ में थमा दिया।

यह भी पढ़ें:  426 करोड़ की सौगात लेकर Madhubani पहुंचे CM Nitish – कमला नदी से फुलहर तक विकास की बौछार! टूरिस्ट हब, नया बस अड्डा, रेल ओवरब्रिज और प्रभु श्रीराम-सीता मिलन स्थल

उपभोक्ता को बिल की राशि अधिक देखकर शक हुआ तो उपभोक्ता खुद मीटर रीडिंग किया, जिसमें उस समय 2223 मीटर रीडिंग देखकर चौक पड़े और उन्होंने पूरा मामला उक्त बिजली कर्मी को फ़ोन पर बताया तो उक्त कर्मी ने अगले माह की बिलिंग में समायोजन कर देने का आश्वासन दिया।

इसके बाद जून महीने में फिर बिजली कर्मी मीटर रीडिंग करने पहुंचा तो उस समय पुनः मीटर रीडिंग 2340 बताया और 1176 रुपये का बिल दे दिया। लेकिन जब जुलाई महीने का मीटर रीडिंग करने वही बिजली कर्मी पहुंचा तो अब मीटर रीडिंग घटकर 2316 हो गया और बिल की राशि बढ़कर 2155 हो गई।

चौकाने वाली बात है कि जब मई महीने में मीटर रीडिंग 2340अंकित कर बिल दिया गया था तो अगले माह जून में वह 2340 ही कैसे दिखा और जून महीने में बिल 2340 दिखा तो जुलाई महीने में यह बढ़ने के बजाय घटकर 2316 कैसे आ गया और फिर जब मीटर रीडिंग घटकर 2316 हो गया तो बिल बढ़कर 2155 कैसे हो गया।

यह भी पढ़ें:  426 करोड़ की सौगात लेकर Madhubani पहुंचे CM Nitish – कमला नदी से फुलहर तक विकास की बौछार! टूरिस्ट हब, नया बस अड्डा, रेल ओवरब्रिज और प्रभु श्रीराम-सीता मिलन स्थल

उपभोक्ता अपनी समस्या को लेकर 15 जुलाई को विभाग को आवेदन दिया लेकिन अब तक उनके बिजली बिल में सुधार नहीं होना विभागीय अधिकारियों और फेंचाइजी कर्मियों की आपसी मिलीभगत को दर्शाता है। बताते चलें कि उसी पंचायत के रजघट्टा गांव स्थित वार्ड 5 में पप्पू मुखिया के घर में एक ही मीटर लगी है लेकिन उसे दो-दो आईडी से बिल मिलता है।

उसी जगह के सहदेव मुखिया और सोगरथ मुखिया को भी अधिक बिल मिलने की बातें कही जा रही है। जबकि ये दोनों बिना मोटर के दो बल्ब और दो पंखा का उपयोग कर रहे हैं। राजकुमार मुखिया को दो माह का 2529, मो. मुश्ताक को एक माह का 600 और मो. हुसैन का एक माह का बिल करीब दो हजार मिलने की बात सामने आ रही है। जबकि ये सभी बिना मोटर का दो बल्ब और दो पंखा उपयोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  426 करोड़ की सौगात लेकर Madhubani पहुंचे CM Nitish – कमला नदी से फुलहर तक विकास की बौछार! टूरिस्ट हब, नया बस अड्डा, रेल ओवरब्रिज और प्रभु श्रीराम-सीता मिलन स्थल

इसी वार्ड की पुकारी देवी करीब छह माह पहले कनेक्शन कटवाकर मीटर और बकाया बिल दोनों ही जमा कर चुकीं हैं। इस बाबत पक्ष जानने के लिए बेनीपट्टी के सहायक विधुत अभियंता पूणेंद्र सिंह के सरकारी मोबाइल 7763815226 पर कॉल किया तो कॉल रिसीव नही किये जाने के कारण उनका पक्ष नही प्राप्त हो सका।

जरूर पढ़ें

Patna से Darbhanga तक खत्म होगी जाम की झंझट!@2.50 मिलियन डॉलर की योजना, वैज्ञानिक तरीके मिलेंगी निजात, Traffic Survey Begins!

सरकारी पहल शुरू है। समाधान निकलेगा। ट्रैफिक संकट से निजात मिलेंगी। भविष्य ही नहीं...

Success Story of Dheeraj Kamat | न नौकरी, न पैसा – Darbhanga के इस युवक ने झाड़ू बनाकर खड़ा किया अपना साम्राज्य!

न नौकरी, न पैसा – दरभंगा के इस युवक ने झाड़ू बनाकर खड़ा किया...

Darbhanga Patna पैसेंजर में गुंडों का तांडव! छात्रों को बोगी में घुसकर पीटा, प्लेटफार्म पर भी दौड़ा-दौड़ाकर मारा, हिंसा का VIDEO VIRAL

दरभंगा | शिशो हॉल्ट पर शनिवार को एक खौफनाक घटना सामने आई, जब दरभंगा-पटना...

Singhwara में ये कौन था? पेट्रोल पंप पर ये हंगामा क्यों बरपा? पता चला थोड़ी सी जो पी ली है…

सिंहवाड़ा में ये कौन था? पेट्रोल पंप पर ये हंगामा क्यों बरपा? पता चला...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें