back to top
27 नवम्बर, 2025

मवेशी तस्करी मामले में अणुव्रत मंडल को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बेहद खास बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष और राज्य के सबसे विवादित नेता अणुव्रत मंडल को आखिरकार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार कर लिया।

- Advertisement - Advertisement

मवेशी तस्करी मामले में उन्हें सीबीआई ने 10 बार नोटिस भेजा था जबकि केवल एक बार हाजिर हुए थे। पिछले सोमवार को ही हाजिर होने को कहा गया था। वह बीरभूम से कोलकाता आए थे लेकिन सीबीआई दफ्तर जाने के बजाय एसएसकेएम अस्पताल चले गए थे।

- Advertisement - Advertisement

उन्होंने दावा किया था कि उनकी सेहत खराब है जबकि एसएसकेएम अस्पताल के डॉक्टर ने बताया था कि अस्पताल अधीक्षक के कहने पर उन्हें केवल सफेद कागज पर बेड रेस्ट लिख कर दिया गया था उनकी कोई चिकित्सकीय जांच नहीं हुई थी। पढ़िए पूरी खबर

- Advertisement -

सीबीआई की टीम गुरुवार सुबह सुबह 12 गाड़ियों में केंद्रीय सशस्त्र बल (सीएपीएफ) के जवानों को लेकर जिले के बोलपुर स्थित मंडल के पैतृक आवास पहुंची। अणुव्रत मंडल के घर को चारों ओर से घेरकर अंदर से दरवाजा लॉक कर दिया गया। सीबीआई की टीम ने उनसे घर के अंदर ही पूछताछ शुरू की और जांच में सहयोग नहीं करने की वजह से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें आज ही चिकित्सकीय जांच के बाद आसनसोल की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इसके अलावा बुधवार को एक बार फिर सीबीआई की टीम ने उन्हें तलब किया था लेकिन जिला अस्पताल से डॉक्टर की टीम उनके घर पर उनकी मेडिकल जांच के लिए चली गई थी। बाद में पता चला था कि जिला प्रशासन के दबाव में डॉक्टरों को भेजा गया था जिसे लेकर चिकित्सकों के संगठन ने आपत्ति जताई थी। इधर सीबीआई ने स्पष्ट कर दिया था कि अणुव्रत मंडल को पूछताछ के लिए आना ही होगा लेकिन वह नहीं आए।

आरोप है कि 1300 करोड़ से अधिक का मवेशी तस्करी के मामले में अणुव्रत मंडल बड़े पैमाने पर संलिप्त रहे हैं। उनके बॉडीगार्ड और बंगाल पुलिस के सामान्य कॉन्स्टेबल सहगल हुसैन के 100 करोड़ से अधिक रुपये की संपत्ति मिली है जो मवेशी तस्करी के जरिए हासिल हुई है। लगातार पूछताछ के बाद अणुव्रत मंडल की संलिप्तता उजागर हुई थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

दरभंगा में खूनी जमीन विवाद: हॉस्टल पर बुलडोजर चला, फायरिंग में छात्रा घायल, मुख्य सड़क जाम

दरभंगा में जमीनी विवाद में खूनी खेल खेला गया है। दिनदहाड़े एक हॉस्टल पर...

एमकेएस कॉलेज में मानू की परीक्षा: अनुशासन और व्यवस्था से छात्र हुए खुश, जानें क्या है पूरी रिपोर्ट

जाले न्यूज़: शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आया है! मौलाना आज़ाद...

जाले में 4 साल पुराने मारपीट मामले में 2 गिरफ्तार, देर रात पुलिस ने दबोचा

यह कार्रवाई बीते देर रात को अंजाम दी गई। जाले थाना पुलिस ने नगर...

नालंदा का ‘मॉडल’ परिवार: एक ही घर के चार लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ, जानिए कैसे बदली किस्मत

नालंदा न्यूज़: एक घर, चार सदस्य और सरकारी योजनाओं की झड़ी! नालंदा के एक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें