गठबंधन सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर शपथ लेने के बाद से ही विपक्ष यानी बीजेपी और मीडिया 10 लाख नौकरी के चुनावी वादे पर सवाल पूछ रहा है। तेजस्वी यादव इसका जवाब देने में असहज दिख रहे थे और जवाब में लड़खड़ाते नजर आए। इसको सीएम नीतीश कुमार ने पूरी तरह से थाम लिया है।
पटना में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार ने कहा कि तेजस्वी ठीक कह रहे हैं और हमारी सरकार पूरी कोशिश करेगी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को नौकरी मिले। नीतीश कुमार ने कहा-ठीक ही है। हमलोग तो ट्राई कर ही रहे हैं। पूरा करेंगे ट्राई और नौकरी का। अधिक से अधिक रोजगार मिले। वो ठीक बोल रहे हैं। पूरा का पूरा प्रयास किया जाएगा। कहा, इससे पहले भी हमलोगों ने बिहार के लिए सात निश्चय के तहत काम किया। अब भी करेंगे।
आरसीपी पर बोला हमला
महागठबंधन की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश ने जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को लेकर कहा कि हमने आरसीपी सिंह को बहुत सारे अधिकार दिये। उन्हें बहुत सम्मान दिया। यहां तक कि पार्टी का अध्यक्ष बनाया लेकिन पार्टी में रहते हुए उन्होंने बहुत गड़बड़ किया। दल के हित में काम करना छोड़ दिया।
मुख्यमंत्री ने आज पटना में आयोजित बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान यह बातें कही। उन्होंने कहा कि आरसीपी मेरे बारे में कुछ ना कुछ बोलते रहते है। उनके हर बात की जानकारी हमको मिलती है। हमारे दल से जुड़े लोगों को बड़ी तकलीफ हुई है।