back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

गया में नक्सलियों की साजिश बेनकाब, 10 IED बम बरामद, चार सिलेंडर बम मिले, सुरक्षाबलों ने किया डिफ्यूज

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

गया में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की ओर से एक सिरीज में लगाए गए कई लैंडमाइंस को मंगलवार को बरामद करते हुए उसे मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया है।

नक्सलियों ने इसे सुरक्षा बलों के खिलाफ बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए प्लांट किया था। इस तरह एक बार फिर से नक्सलियों की नापाक मंशा को सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया है।

रैपर वाली जगह आसपास की झाड़ियों, पत्ते और प्लास्टिक के रैपर को सावधानी से फोर्स ने हटाया तो देखा कि उसके नीचे से बिजली का वायर गुजर रहा हैं और उसके नीचे आईईडी बम है। यह देखते ही फोर्स सजग हो गई और वह पूरी बारीकी से छानबीन शुरू की। छानबीन में एक-एक कर दस आईईडी बम मिले।

जानकारी के मुताबिक 29वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट हरे कृष्णा गुप्ता और 159 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट कमलेश सिंह के निर्देश पर एसएसबी, बीबीपेसरा, सीआरपीएफ लुटुआ और लुटुआ थाने की पुलिस के एक संयुक्त दल ने पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया था।

सुरक्षाबलों ने 15 अगस्त की दोपहर से ही कार्रवाई शुरू की थी। इसी दौरान जवानों एक साथ 10 IED बम बरामद किए. सभी बमों को एक ही वायर से कनेक्ट किया गया था। बिजली के कोडेक्स तार पर जगह-जगह नक्सलियों ने गांठ भी दे रखे थे। ताकि ब्लास्ट जबर्दस्त तरीके से हो। बम को सुरक्षाबलों ने जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया है. डिफ्यूज के समय धमाका इतना तेज हुआ कि वहां 15-20 मीटर के दायरे में करीब 3-4 फीट गहरा हो गया। आसपास के पेड़ों के पत्ते पुरी तरह से गिर गए।

सभी आईईडी आरसी श्रेणी के हैं। आरसी श्रेणी के बम खतरनाक होते हैं। ये 10-15 मीटर के दायरे में जबरदस्त तरीके से नुकसान पहुंचाते हैं। सभी में विस्फोटक भरे पड़े थे। हर एक केन और सिलिंडर बम को नक्सलियों ने प्लास्टिक व कार्बन पेपर से कवरअप किया गया था। कार्बन पेपर से कवर करने के पीछे का मकसद यही होता है कि फोर्स जब डिटेक्टर लगाए तो आईईडी बम पकड़ में न आए। और प्लास्टिक से कवर का उद्देश्य यही होता है कि पानी से बम को नुकसान न पहुंचे।

कमांडेंट को गुप्त सूचना मिली थी कि छकरबंंधा के क्षेत्र में सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर लैंड माइंस प्लाट किया गया है। इसके बाद 29 वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट हरे कृष्णा गुप्ता एवं 159 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट कमलेश सिंह के निर्देश पर एसएसबी बीबीपेसरा एवं सीआरपीएफ लुटुआ तथा लुटुआ थाने की पुलिस का एक संयुक्त दल द्वारा ग्राम नागोवार से 400 मीटर दक्षिण जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया।

सर्च अभियान में एक सीरीज में 10 की संख्या में मिले लैंडमाइंस जो कि छह केन बम तथा 4 सिलेंडर बम के रूप में थे। इन सभी को बम निरोधक दस्ता के हाथ सावधानीपूर्वक उस जगह पर से सभी लैंडमाइंस को डिफ्यूज कर दिया गया। यह क्षेत्र नक्सल के गढ़ छकरबंधा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, इसीलिए नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को घात लगाकर नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किया गया था।

नक्सली अपने मंसूबे में सफल हो जाते तो फोर्स को बहुत बड़ा नुकसान दे सकते थे। आए दिन इस क्षेत्र में नक्सलियों की गिरफ्तारी एवं हथियार तथा बम बरामदगी से नक्सलियों का मनोबल गिरा है। इसी कड़ी में सर्च ऑपरेशन सफलतापूर्वक चलाया गया, जिस कारण सुरक्षा बलों को एक और सफलता मिली। इस ऑपरेशन का नेतृत्व 29वीं वाहिनी एसएसबी बीबीपेसरा के सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार तथा सीआरपीएफ लुटुआ कैंप के सहायक कमांडेंट अर्पण ने किया।

जरूर पढ़ें

मोदी-नीतीश-लालू पर Darbhanga में बरसे PK, बोले – अब बच्चों के चेहरे देखकर दीजिए वोट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी 'बिहार बदलाव...

Darbhanga @ अंगूरी की बेटी ‘गिरफ़्त’ में, कहां – कब – कैसे?

दरभंगा। जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी...

Darbhanga में 18 से 20 अगस्त तक 1400 प्रतिभागी दिखाएंगे खेलों में दमखम, 18 प्रखंडों के खिलाड़ी बनाएंगे प्रतियोगिता को खास

दरभंगा | शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार सरकार एवं जिला...

मध्यरात्रि गूंजा – “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की”… Krishna Janmashtami पर भक्ति की बयार, आकर्षक पंडाल, रोशनी और सजावट ने खींचा Darbhanga...

मनोज कुमार झा, अलीनगर। प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही श्रद्धा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें