

दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। एपीएम थाना क्षेत्र के अनार कोठी के निकट मुहर्रम के दिन रामभद्रपुर गांव निवासी गुणानंद झा के पुत्र विशाल झा की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस अपराधियों के तह तक पहुंच गई है। इसी क्रम में उसी गांव के एक अपराधकर्मी की गिरफ्तारी पुलिस ने की है।
प्रभारी डीएसपी बिरजू पासवान ने कहा कि पकड़ा गया अपराधकर्मी रामभद्रपुर गांव का ही प्रिंस कुमार है। उन्होंनें कहा कि शहर के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे है। डीएसपी श्री पासवान ने जानकारी देते हुए कहा कि नगर थाना में 146/09,147/09,73/14,148/09,एपीएम पतोर थाना में 127/17,134/17एवं बहेड़ी थाना में 37/20 आदि मामला दर्ज है।
उन्होंने कहा कि मुहर्रम के दिन प्रिंस ने ही किसी काम के बहाने पतोर चौक पर बुलाया था। और, उसी बीच अपराधियों ने बीच रास्ते में ही ताबड़तोड़ कई गोलियां दाग दी। उन्होंने बताया कि विशाल को डीएमसीएच इलाज के लिए लाया गया था। लेकिन, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में विशाल के पिता गुणानंद झा के ब्यान पर मामला (143/22)दर्ज किया गया था !अनुसंधान के क्रम में प्रिंस का नाम आया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है !उन्होंने कहा कि प्रिंस को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
डीएसपी श्री पासवान ने कहा कि प्रिंस के मोबाइल से कई राज खुल गए हैं, लेकिन पुलिस और भी अनुसंधान कर रही है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही इस मामले से सटीक रूप से पर्दा उठ जाएगा।








