

दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। सिंहवाड़ा नगर पंचायत की रहने वाली संजीत मिश्रा की पत्नी किरण मिश्रा को कई लोगों ने घर में जबरन घुसकर चाकू मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया।
स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर पीएचसी में भर्ती कराया। लेकिन, गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे डीएमसीएच भेज दिया जहां उनका इलाज चल रहा है।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि इस बाबत प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। किरण ने बताया कि वह घर में काम कर रही थी इसी दौरान करीब आधा दर्जन लोग घर में घुस गये और उनपर चाकू से बार कर दिया। माथे में चाकू लगने के वजह से वह बेहोश होकर गिर पड़ी। शरीर के कई जगहों पर चाकू लगी है। इस कारण वह लहूलुहान हो गई।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी कई बार इन लोगों ने मारपीट की है। संजीत मिश्रा ने कहा कि सभी पड़ोसी ही हैं। जमीनी विवाद को लेकर हमेशा ये सभी मारपीट करते थे। इस बार तो इनलोगों ने हद ही कर दी। मेरी पत्नी को सभी ने चाकू मारकर जान मारने की नीयत से प्रहार किया है। थानाध्यक्ष मनीष ने कहा कि मामले में पुलिस गंभीर है कार्रवाई की जा रही है।








