back to top
16 अगस्त, 2024
spot_img

तुर्की में बस दुर्घटनाग्रस्त, ट्रक ने लोगों को रौंदा, 32 की मौत, 51 जख्मी

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

इस वक्त की बड़ी खबर तुर्की से आ रही है जहां दो भीषण सड़क हादसे हुए है। इन हादसों में 32 लोगों की मौच हो गई जबकि 52 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। पहला हादसा गाजियांटेप में हुआ हुआ जहां यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई।

वहीं दूसरा हादसा मार्डिन शहर में हुआ जहां एक बेकाबू ट्रक ने लोगों रौंद दिया। जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक का ब्रेक फेल होने की वजह से ये हादसा हुआ। तुर्की में बस के दुर्घटनाग्रस्त होने और एक ट्रक के भीड़ को रौंदने से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। दोनों सड़क हादसों में 51 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

गाजियांटेप के दक्षिण-पूर्वी प्रांत के क्षेत्रीय गवर्नर दावुत गुल ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से आपातकालीन कर्मियों और पत्रकारों सहित सोलह लोगों की मौत हो गई थी। अन्य 20 लोग घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘जब फायर ब्रिगेड, चिकित्सा दल और अन्य सहयोगी दुर्घटना स्थल पर मदद कर रहे थे तो तभी एक अन्य बस 200 मीटर पीछे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससने मदद कर रही टीम और घायल लोगों को जमीन पर टक्कर मार दी।’तुर्की में बस दुर्घटनाग्रस्त, ट्रक ने लोगों को रौंदा, 32 की मौत, 51 जख्मीपहला हादसा गाजियांटेप प्रांत के दक्षिणी शहर निजिप के पास हुआ। यहां बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए। दूसरा हादसा इसके कुछ घंटों बाद मार्डिन से 250 किलोमीटर दूर डेरिक में हुआ। यहां लोगों की भीड़ को एक ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 लोग घायल हो गए।

वहीं मार्डिन से 250 किमी (150 मील) दूर  एक ट्रक ने लोगों की भीड़ को कुचल दिया, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई। दोनों हादसों के बीच संबंध की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने कहा कि दूसरी दुर्घटना में उनतीस लोग घायल हो गए, जिनमें से आठ की हालत गंभीर है। तुर्की की डीएचए समाचार एजेंसी की तस्वीरों में दिखाया गया है कि हादसे में एक एम्बुलेंस का पिछला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और उसके चारों ओर मलबा बिखरा हुआ है।

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने कहा है कि मार्डिन प्रांत के डेरिक शहर में सड़क हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ। गाजियांटेप के गवर्नर ने कहा है कि मारे गए लोगों में तीन दमकलकर्मी, दो आपातकालीन कर्मचारी और दो पत्रकार शामिल हैं। तुर्की के न्याय मंत्री बेकिर बोजदाग ने इस हादसे की जांच कराने की घोषणा की है।

जरूर पढ़ें

दरभंगा के कॉलेज से दो पंखे चुराकर भाग रहा था युवक, लोगों ने घेरा –पढ़िए फिर क्या हुआ?

दरभंगा के कॉलेज से पंखा चुराकर भाग रहा था युवक, भीड़ ने रंगे हाथों...

दरभंगा में जब चोरी की मोबाइल का लॉक खुलवाने पहुंचा चोर तो क्या हुआ? पढ़िए

दरभंगा में फिल्मी स्टाइल चोरी का भंडाफोड़! सुपरवाइजर ने खुद पकड़ा अपना मोबाइल चोर।...

4 दिन से लापता 7वीं के छात्र की मिली गढ्ढे में जली हुई लाश –हत्या पर उग्र हुई भीड़?

4 दिन से लापता 7वीं का छात्र मिला लाश बनकर, चेहरे पर तेजाब और...

घोघराहा-जाले मुख्य मार्ग पर बाइक से कुचलकर वृद्ध महिला की मौत

जाले में सड़क हादसा! 70 साल की महिला की मौत, बाइक छोड़कर भागा चालक।...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें