फोटो :प्रदर्शन करते किसान
अंधराठाढ़ी, मधुबनी देशज टाइम्स। उर्वरक की किल्लत से आजिज किसानों ने सोमवार को प्रखण्ड विकास कार्यालय परिसर और पहले उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों पर और बाद में प्रखंड विकास कार्यालय परिसर में घंटों तक आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत किया और ऑनलाइन आवेदन करने वालों किसानों को खाद मुहैया करवाने और शिकायत सही साबित होने पर उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
प्रदर्शन में शामिल किसान आरती देवी,अंजली कुमारी, प्रीति कुमारी, राजीव रंजन, राहुल कुमार, महेश कुमार,रामकुमार, विनय कुमार,अनिल कुमार, रेनू कुमारी, सुनीता देवी, सौरभ कुमार, पवन देवी, रामदास देवी, सीता देवी, पिंकी कुमारी, सबीना खातून आदि किसानों ने बताया कि धान के खेतों में यूरिया खाद डालने का यह प्राइम समय है।
लाइसेंसी खाद दुकानों के शटर प्रायः गिरे रहते हैं। कभी कभार शटर उठता भी है तो खाद विक्रेता 10-20 किसानों को खाद देकर शटर गिरा और खाद नहीं है कि सूचना चस्पा कर चले जाते हैं। वे लोग भी विगत चार दिनों से खाद विक्रेताओं की दुकानों पर आ रहे हैं। घन्टों तक तपती धूप में खड़े रहकर रोज खाली हाथ बैरंग घर वापस जाना पड़ रहा था।दीगर बात है कि अधिक दाम पर कालाबाजारी में खाद धड़ल्ले से बिकने की खबर है।