back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा के हनुमाननगर में पीटीए संजीव ने कहा-हनुमाननगर का परफॉर्मेंस जिले में बेहतर है, इसे बनाए रखने की जिम्मेदारी अब नए साथियों पर

spot_img
spot_img
spot_img

हनुमाननगर, देशज टाइम्स। मंगलवार को हनुमाननगर प्रखंड मनरेगा कार्यालय में नए पंचायत रोजगार सेवकों का स्वागत व पुराने के विदाई समारोह आयोजित हुआ।

पंचायत तकनीकी सहायक संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीओ प्रशांत मोहन ठाकुर ने कहा कि नौकरी में एक जगह से दूसरे जगह ट्रांसफर होना एक निर्धारित प्रक्रिया है। लेकिन जहां भी जाए अपने कार्य के प्रति ईमानदार व सजग बने रहें। कभी भी ऐसा कार्य नहीं करें कि बाद में परेशानियों का सामना करना पड़े।

उन्होंने अपने साथ काम किये पूर्व के रोजगार सेवकों के भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब कभी भी आपलोगों को हमसे कोई मदद लेने की जरुरत महसूस हो आप हमसे संपर्क कर सकते है। साथ ही उन्होंने नए आये पीआरएस को पूर्व के सहकर्मियों के साथ ताल मेल कर जल्द प्रभार लेन देन कर कार्य शुरू करने की बात कही।

कनीय अभियंता अमित कुमार ने कहा कि पुराने साथियों के साथ काम का एक सुखद अनुभव रहा है। नए साथियों के साथ भी काम हो इसके लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। वहीं पीआरएस राकेश कुमार ने पिछले करीब चार वर्षों के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि कार्यालय में हमेशा अधिकारियों व सहकर्मियों का सहयोग सकारात्मक रहा।

साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों का भी हमेशा सभी कर्मी को सहयोग व प्यार मिला। इससे पूर्व अपने अध्यक्षीय संबोधन में पीटीए संजीव ने कहा कि मौजूदा समय में हनुमाननगर का परफॉर्मेंस जिले में बेहतर है। जिसे बनाये रखने की जिम्मेदारी अब नए साथियों की है। इसलिए सभी कर्मक अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से तालमेल बिठाकर काम करें।

मौके पर लेखापाल राज किशोर पासवान, पीआरएस राजन, धर्मेंद्र सिंह, अशोक रजक, सुमित कुमार, ममता कुमारी, सरफराज अहमद, मो.अब्दुल कवि सत्तार, गणेश पासवान, शैलेश कुमार, संजय कुमार, प्रीति कुमारी, राज नंदनी, प्रियंका कुमारी आदि मौजूद थे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -