बिहार में गुंडा बैंक मामले में आयकर विभाग ने भागलपुर, सु्ल्तानगंज, पूर्णिया समेत कई शहरों में बुधवार को छापेमारी की। आईटी टीम ने भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, विजय यादव, हरि ओम ज्वेलर्स समेत अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। इसके अलावा दिल्ली, कोलकाता और देवघर में भी इनकम टैक्स विभाग की टीमें छापेमारी करने पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि आईटी विभाग गुंडा बैंक के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार, भागलपुर में बुधवार को कई व्यवसायियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के घर आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। छापेमारी सुबह से ही चल रही है। छापेमारी पूर्व डिप्टी मेयर सह लोजपा नेता राजेश वर्मा, नाथनगर के विजय यादव, सुल्तानगंज के दो व्यवसाई और भागलपुर के एक होटल व्यवसाई के घर पर लगातार चल रही है। इन लोगों के आवास सहित कई प्रतिष्ठानों पर भी इनकम टैक्स की रेड लगातार जारी है।
छापेमारी के दौरान किसी को भी अंदर जाने की मनाही की गई है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी के मामले में टीम जांच कर रही है। इनकम टैक्स की कई टीम लगातार टैक्स में की गई चोरी को लेकर छापेमारी कर रही है।
इससे पहले भी पुलिस मुख्यालय की ओर से भागलपुर के पुलिस अधीक्षक को कई लोगों के खिलाफ गलत तरीके से पैसे कमाने को लेकर एक पत्र भी भेजा गया था। जिसकी भी जांच पुलिस के द्वारा गोपनीय तरीके से की जा रही थी। इसी बीच इनकम टैक्स की छापेमारी की जा रही है। शहर में कई और लोगों के घरों पर भी छापेमारी की बात कही जा रही है।
भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, कारोबारी विजय यादव,सीए रवि जलान, होटल मालिक दिलीप राय सहित शहर के अन्य कारोबारियों के यहां आयकर विभाग और केंद्रीय एजेंसियों की टीम छापेमारी कर रही है। सुल्तानगंज और छापेमारी की सूचना के बाद हड़कंप मच गया।
बुधवार की सुबह ही छापेमारी दल की टीम संबंधित लोगों के घरों पर पहुंच गयी। आवास के बाहर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है। आवास के बाहर मीडियाकर्मियों की भीड़ लगी है। ललमटिया थाना के पीपरपांती काली स्थान के पास कारोबारी विजय यादव के आवास पर छापेमारी चल रही है। सुबह करीब आठ बजे टीम विजय यादव के घर पर पहुंची।