back to top
21 अगस्त, 2024
spot_img

सता रहा ऑपरेशन लोटस’ का डर…? जवाब में तैयार है ‘रिसॉर्ट पॉलिटिक्स’, झारखंड के विधायकों ने बांधे सामान, जाएंगें छत्तीसगढ़…खुल गई सीएम आवास के बाहर से तीन बसें

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी गठबंधन सरकार के राजनीतिक भाग्य का फैसला जल्द होने वाला है।इस बीच शनिवार को कुछ विधायक सामान लेकर सीएम आवास पहुंचे। सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के विधायक आज छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो सकते हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि हॉर्स ट्रेडिंग रोकने के डर से उन्हें कांग्रेस शासित राज्यों में भेजा जा सकता है।

अभी मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को सीएम हाउस में महागठबंधन के विधायकों की बैठक खत्म होते ही तीन लग्जरी बसों से विधायकों को सीएम हाउस से कहीं और शिफ्ट किया जा रहा है। बसों में कांग्रेस और जेएमएम के विधायक सवार हैं। तीनों बसों को पुलिस सुरक्षा में ले जाया जा रहा है। पीछे से सीएम हेमंत सोरेन का काफिला भी चल रहा है। बसें अभी खूंटी की ओर जा रही हैं। बताया जा रहा है कि विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट किया जाएगा।

तमाम राजनीतिक अटकलों के बीच कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री निवास में विधायकों का आने का सिलसिला जारी है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री निवास में दो बसें पहुंच चुकी है। सारे विधायकों का आने का इंतजार हो रहा है और किसी भी क्षण मुख्यमंत्री आवास से दोनों बस निकल सकती हैं।

राजनीतिक उठापटक के बीच लगातार यूपीए विधायकों के बैठकों का दौर जारी है। शुक्रवार को यूपीए विधायकों की दो बार बैठक हुई थी। शनिवार को भी मुख्यमंत्री आवास में यूपीए विधायकों की बैठक शुरू हो गई है।

बताया जाता है कि यूपीए विधायकों को जल्द ही छत्तीसगढ़ शिफ्ट किया जा सकता है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा कि क्योंकि, मुख्यमंत्री आवास में पहुंचे विधायक अपने साथ लगेज लेकर आये हैं। सभी के गाड़ी के अंदर सूटकेस भी देखा जा रहा है। जितने भी विधायक पहुंच रहे हैं सभी की गाड़ी के अंदर कमोबेश एक एक सूटकेस दिख रहा है। माना जा रहा है विधायक सूटकेस में जरूरी सामानों के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंच रहे हैं। कारण,तेजी से बदलते राजनीतिक परिदृश्य में विधायकों की संख्या को बरकरार रखने के लिए ‘रिसॉर्ट पॉलिटिक्स’ का सहारा लिया जा सकता है।

सरकार में सब कुछ ठीक : स्वास्थ्य मंत्री
मुख्यमंत्री आवास पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार में सबकुछ ठीक है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा सपने देख रही है तो देखते रहे, उसके सपने मुंगेरीलाल के हसीन सपने ही साबित होंगे। उन्होंने कहा कि जब से सरकार बनी है तभी से भाजपा सरकार गिराने में लगी है लेकिन हमारी सरकार पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। तीन साल पूरा कर चुकी है और अगले दो साल पूरा करने के बाद हम फिर से सरकार बनाकर वापस सत्ता में आएंगे। उन्होंने कहा कि यूपीए का कॉन्फिडेंस लेवल पूरा हाई है, क्योंकि हमारी सरकार मजबूत है।

इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि भाजपा वाले पिछले पांच माह से उन्हें सत्ता से हटाने की कोशिश कर रहे हैं। राजभवन में क्या षड्यंत्र रचा जा रहा है, पता नहीं कल क्या होगा। उन्होंने कहा- मैं आश्वस्त करता हूं कि भाजपा को हर मोर्चे पर सका मुंहतोड़ जवाब दूंगा। आपका साथ और विश्वास ही मेरी ताकत है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में अब जमीन कागजों में नहीं होगी ‘ गड़बड़ी ‘, मिलेगा अपना ‘ हक ‘

दरभंगा | जिले के जाले अंचल में बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार...

Darbhanga में बच्चों की पढ़ाई ‘बरामदे पर’, स्कूल बना बदहाली का अड्डा, जिम्मेदार कौन?

दरभंगा | जिले के जाले नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 स्थित प्राथमिक...

” दोपहर में ऑफिस से लौटे, और … ” Darbhanga में दिनदहाड़े आयकर कर्मी की बाइक चोरी

दरभंगा | विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलवाड़ी दीवाना तकिया मोहल्ला में मंगलवार की दोपहर...

योग-आयुर्वेद-ज्योतिष… संस्कृत के बिना अधूरा है भारत का ज्ञान, Darbhanga में संस्कृत सप्ताह — गुरु भक्ति गीत से गूंजा परिसर

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा | तीर्थस्थल अहल्यास्थान स्थित राम औतार गौतम संस्कृत महाविद्यालय में मंगलवार को...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें