वैशाली से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है। दबी जुबांन में शराब पीने से मौत की बात सामने आई है लेकिन परिजनों के आनन फानन में दाह संस्कार कर देने से मामले में सिर्फ इतना ही बचा है कि बचे और बीमार होकर पड़े अन्य लोग पुलिस को क्या बताते हैं। वहीं, तीन लोगों की संदिग्ध मौत के पीछे ज़हरीली शराब कारण बताया जा रहा है। इसका खुलासा खुद मृतक के परिजनों ने किया है। उन्होंने बताया कि शराब पीने से इनकी मौत हुई है।
फिलहाल जिले के जुड़ावनपुर थाना के वीरपुर गांव में तीन लोगों की संदिग्ध मौत और छह अन्य लोगों के बीमार पड़ने से शराबबंदी पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। बताया जाता है कि राघोपुर के वीरपुर में बीती शुक्रवार की शाम इन लोगों ने साथ बैठकर शराब पी थी। शराब पीने के बाद उनकी हालत बिगड़नी शुरू हुई।
इनमें कई लोगों की आंखें की रोशनी भी चली गई है।उनकी हालत बिगड़ती जा रही है। घटना के बाद आनन-फानन में सभी लोगो को पटना के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा है। मृतकों के परिजनों ने जहरीली शराब पीने और शराब से मौत की बात बताई है।
लेकिन, मृतकों में एक का अंतिम संस्कार परिजन ने जल्दी में कर दिया है। दो शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा है ।घटना के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। आधा दर्जन लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है। इसमे महिलाएं भी हैं। शराब भी बरामद हुई है। सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है।