बेनीपुर। जन वितरण व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ झा के कार्यालय कक्ष आपूर्ति महकमे से जुड़े पदाधिकारी कर्मियों एवं जन वितरण विक्रेताओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री झा ने जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के प्रतिनिधि से आम उपभोक्ताओं को स-समय एवं निर्धारित मूल्य के साथ साथ उचित वजन के साथ उपभोक्ता सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इससे कि आम उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। इस दौरान डीलर प्रतिनिधि ने बिहार राज्य खाद्य निगम की ओर से सही वजन के साथ उपभोक्ता सामग्री उपलब्ध नहीं करें कराए जाने की बात उठाई।
जिसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए एजीएम को सही वजन के साथ खाद्यान्न डीलरों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जिससे कि आम उपभोक्ताओं को सही वजन के साथ-साथ उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।
इसके लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह जन वितरण विक्रेताओं का भौतिक सत्यापन करते हुए आम लोगों से भी फीडबैक लें कि उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध होने में कोई कठिनाई तो नहीं हो रही है और उसका मासिक प्रतिवेदन स समय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रूपेश झा,डीलर प्रतिनिधि महावीर प्रसाद सिंह, सहायक गोदाम प्रबंधक सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।