
मुख्य बातें
अरेर थाना से महज कूछ दूरी पर है एसबीआई बैंक की शाखा
पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, बाइक जब्त, रुपए बरामद
फोटो:अरेर में रुपया झपटकर भाग रहे बदमाश को पकड़कर ले जाती पुलिस
बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। अरेर थाना से महज कूछ दूरी पर स्थित स्टेट बैंक की शाखा से रुपए निकाल बाहर निकली महिला से बदमाशों ने झपटा मार रुपए से भरा थैला छिन लिया और भागने लगे। जहां ग्रामीणों ने दो बदमाश को खदेड़कर पकड़ लिया और अरेर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। दबोचे गए बदमाशों की पहचान मुजफ्फरपुर के पितौझिया गांव के अमित कुमार और दूसरा दरभंगा जिले के चंदन पांडेय के रूप में की गयी है। घटना मंगलवार की शाम 3 से 4 बजे के आस-पास की बतायी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरेर थाना क्षेत्र के जमुआरी गांव निवासी अनिता देवी अरेर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 20 हजार रुपये निकालकर बाहर निकलीं। जहां बैंक शाखा के पास एक बाइक से पहुंचकर दोनों आरोपी पहले से ही घात लगाये बैठे थे। जैसे ही महिला बैंक शाखा से एक थैले में रुपये रखकर बाहर निकलीं और पास के ही एक होटल में पानी पीने पहुंचीं तो घात लगाये बदमाश अमित उस महिला का पीछा कर थैला झपट कर भागने लगा। जहां महिला शोर मचाने लगीं।
शोर सुनकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े और भाग रहे बदमाश अमित को खदेड़कर एक बगीचे के पास धर दबोचा। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाइक के पास खड़े दूसरे बदमाश को भी पकड़ लिया गया। इसके बाद घटना की सूचना अरेर थाना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही अरेर थाना पुलिस स्थल पर पहुंच गयी।
जहां ग्रामीणों ने बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गये बदमाश अमित के पास से झपटे गये रुपये बरामद कर लिये गये हैं। वहीं पुलिस ने बदमाश की बाइक जब्त कर ली और दोनों आरोपितों को थाने ले आयी।
इस बाबत पूछे जाने पर अरेर एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है।