back to top
26 नवम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा के सिंहवाड़ा और जाले के लाल ईंट व्यवसायी सरकार पर गुस्से से हैं लाल, लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई

spot_img
spot_img
spot_img
जाले, देशज टाइम्स। सिंहवाड़ा और जाले प्रखंड क्षेत्र के ईंट निर्माता संघ की विशेष बैठक पर्यटक स्थली गौतम कुंड के पास नंदन ईंट उद्योग के कार्यालय परिसर में हुई। यह बैठक सरकार की ओर से लाल ईंट पर लगाए गए प्रतिबंधों एवं जीएसटी में अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर की गई।

बैठक में जिला ईंट निर्माता संघ के अध्यक्ष जयराम दास बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जिन्हें फूल माला पहनाकर भट्ठा मालिकों ने स्वागत किया। बैठक में जाले एवं सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत ईंट निर्माता संचालक शामिल हुए। बैठक के दौरान विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत रुप से चर्चा हुई।

इस मौके पर जिला ईंट निर्माता संघ के अध्यक्ष जयराम दास ने कहा कि तीन गुना वृद्धि के कारण ईंट बनाने में जो लागत राशि लगती है, वह भी हमें नहीं मिल पा रही है। इस कारण हमारी स्थिति बद से बदतर हो चली है। इतना ही नहीं सरकार ने एक पर्सेंट जी एस टी की जगह 6पर्सेंट लगा दिया है। ऐसे में हमें भारी आर्थिक उठाना पड़ रहा है। यही वजह है कि आगामी 8 सितंबर को बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा।

जिला सचिव प्रो.आमिर निशात ने कहा कि सरकार ने जिला एवं पंचायत की सभी सरकारी योजनाओं में लाल ईंट को प्रतिबंध कर दिया है,ग्राहक जी एस टी देकर ईंट खरीदना नहीं चाहते हैं।एसी स्थिति में ईंट भट्ठा बंद होने के कगार पर है।ईंट भट्ठा प्रदेश में एक मात्र उद्योग है जो ईंट भट्ठे के माध्यम से मजदूरों को रोजगार देता है जिससे उनके परिवार का जीवन यापन चलता है ऐसे में अगर ईंट भट्ठा बंद हो जाएगा तो मजदूर भी बेरोजगार हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसलिए हमारी मांग है कि 6 पर्सेंट जीएसटी को घटाकर एक पर्सेंट किया जाए। साथ ही कोल की बढ़ी कीमतों को भी नियंत्रित किया जाए और भी कई तरह के नये नियमावली एवं टैक्स पर टैक्स थोप कर इस व्यवसाय की कमर तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

इस कारण व्यवसाय करने में काफी परेशानी हो रही है। इन तमाम समस्याओं को लेकर आगामी 8 सितंबर को बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा। हम सरकार से मांग करते हैं कि हमारी समस्याओं को अविलंब दूर किया जाए।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -