back to top
13 सितम्बर, 2024
spot_img

बिहार के मंत्री कार्तिकेय सिंह ने दिया इस्तीफा…बीजेपी का तंज…पलटवार कार्तिकेय का…कह दी बड़ी बात

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार की महागठबंधन सरकार में मंत्री बनने के बाद से लगातार विवादों में चल रहे कार्तिकेय सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे बिहार की महागठबंधन सरकार को तगड़ा झटका लगा है। राज्य के मंत्री कार्तिकेय सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए कई संकेत दिए। साथ ही बीजेपी पर जमकर हमला बोला। पढ़िए पूरी खबर

उन्हें  राज्य के गन्ना उद्योग मंत्री का प्रभार सौंपा गया था। इससे पहले वे कानून मंत्रालय संभालते थे। उन्हें बुधवार सुबह ही कानून मंत्रालय से हटाकर गन्ना उद्योग विभाग का मंत्री बनाया गया था। इसके बाद उन्होंने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल फागू चौहान को अपनी अनुशंसा भेज दी। कार्तिक कुमार अब राज्य मंत्री परिषद के सदस्य नहीं रहे। गन्ना उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता को दिया गया है।

बताया जा रहा है कि राज्यपाल ने भी उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। बिहार के राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता को गन्ना उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कार्तिकेय से प्रभार लेने के बाद सीएम नीतीश ने कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी शमीम अहमद को सौंप दी थी। शमीम अहमद इससे पहले बिहार सरकार के गन्ना -उद्योग मंत्री थे।

कार्तिकेय कुमार सिंह के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज है और इसी वजह से कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था और 16 अगस्त को सरेंडर करने के लिए कहा था। विवाद उस समय उठा जब बाहुबली कार्तिकेय सिंह (Kartikeya Singh) को सरेंडर कराने के बजाय उसी दिन कानून मंत्री पद की शपथ दिला दी गई थी।

जानकारी के अनुसार, महागठबंधन सरकार को बने अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है और सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इससे पहले राजद के बिहार में सीबीआई एंट्री को बैन करने की बात पर भी मुख्यमंत्री ने कहा था कि पता नहीं कौन क्या-क्या बोलता है। अब राजद कोटे के मंत्री कार्तिकेय सिंह के इस्तीफे से लगता है कि महागठबंधन सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इधर,बीजेपी ने तंज कसा है। सुशील मोदी ने कहा कि अभी एक विकेट गिरा है, आगे और गिरेंगे।

वहीं, कार्तिकेय कुमार ने इस्तीफे के बाद बीजेपी पर जमकर हमला बोला। कहा-बीजेपी को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा था कि आरजेडी कोटे में भूमिहार समाज से किसी को मंत्री बनाया गया है। वे बार-बार मेरी छवि धूमिल करने के लिए तरह-तरह की तरकीबें सोच रहे थे। इससे मेरी इमेज तो खराब हो ही रही थी, लेकिन साथ-साथ पार्टी और मेरे नेता की भी छवि धूमिल हो रही थी। इससे बेहतर मैंने इस्तीफा देना समझा। आज अपहरण केस की कोर्ट में सुनवाई भी होने वाली है। फैसला आ जाने के बाद सरकार में मुझे जो भी ज़िम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाने के लिए मैं तैयार रहूंगा।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में रंगदारी न देने पर चाकू से हमला, पत्नी के साथ भी मारपीट, DMCH Referred

आंचल कुमारी, कमतौल | रतनपुर निवासी उमाशंकर ठाकुर ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई...

समाज में एकजुटता बढ़ाने के लिए Darbhanga में लोक अदालत का Shree Ganesh, 3,367 मामलों में 4.98 करोड़ रुपए का सेटलमेंट, SSP Jagunatharaddi Jalaraddi...

दरभंगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवगोपाल मिश्रा ने...

Darbhanga में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराधियों का तांडव, इलाके में सनसनी, जानिए किसको लगी गोली

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक पर...

Darbhanga में एक साथ कितनो पर FIR, ‘ बदतर ‘ सूरत में नगर परिषद…मनगढ़ंत ? जानिए बड़ी वजह

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर के आवेदन...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें