बक्सर से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां सुनील यादव की तीन बेटियों और आपस में सगी बहनों की हत्या कर दी गई है। हत्या गला दबाकर की गई है। वारदात ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव की है। एक साथ तीन किशोरी की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस तहकीकात में जुट गई है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, घरेलू विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। वहीं, हत्या के आरोप में मां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों बच्ची जिसकी उम्र करीब 11 साल, 8 साल और 3 साल है, देर रात खाना खाकर घर में एक साथ सो गई।
सुबह चार बजे मां को ही पता चला कि तीनों बच्चियों की मौत हो गई है। वह तत्काल थाना पहुंची। पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को कब्जे में ले लिया। मामले की जांच शुरू करते ही पुलिस ने तत्काल मां को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। तीनों लड़कियों के गले पर निशान हैं। इससे पुलिस इसे गला दबाकर हत्या कर दी है। पुलिस मां से पूछताछ कर रही है।
पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। मां ने अपनी ही तीन मासूम बच्चियों की हत्या कर दी है। वह काफी दिनों से डिप्रेशन में थी। तीन दिन पहले ही आरोपी महिला की देवरानी को बेटा हुआ था। खुद के बेटा नहीं होने पर वह डिप्रेशन में थी। फिर गुरुवार देर रात सोते वक्त अपनी तीन बच्चियों का गला दबाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। तहकीकात जारी है।