back to top
25 नवम्बर, 2024
spot_img

समस्तीपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के खिलाफ युवाओं ने लगाए गो बैक के नारे

spot_img
spot_img
spot_img

बिहार में मची राजनीति घमासान के बाद एक ओर जहां भाजपा राजद और जदयू के नेताओं पर लगातार वार कर रही है वहीं भाजपा नेताओं को आम जन का विरोध भी झेलना पड़ रहा है। ताजा मामला समस्तीपुर जिले से है, जहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सह उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai) का उनके अपने ही संसदीय क्षेत्र में रविवार को युवाओं ने जमकर विरोध किया। लोगों ने नित्यानंद राय के विरोध में मुर्दाबाद व गो बैक का नारा लगाया।

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सह नित्यानंद राय रविवार को मोहनपुर प्रखंड के रसलपुर स्थित हरदासपुर भेड़ाघाट का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान ताराधमौन के पास नित्यानंद को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। युवाओं ने नित्यानंद राय का विरोध करते हुए ‘नित्यानंद राय मुर्दाबाद, और ‘नित्यानंद राय गो बैक’ का जमकर नारा लगाया। इसके बाद नित्यानंद राय के सुरक्षा गार्डों ने विरोध कर रहे युवाओं को समझा-बुझाकर साइड कराने का प्रयास किया।

युवाओं ने कहा कि क्षेत्र से संबंधित समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन मंत्री को सौंपा जाना था लेकिन वहां मौजूद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने युवाओं के हाथों से उनका ज्ञापन छीन लिया। जिससे युवाओं और आक्रोशित हो गए । युवाओं का कहना था कि क्षेत्र में कई काम मंत्री ने नही किया है जबकि वह कई-कई बार इसके लिए घोषणा कर चुके हैं। उधर, मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ता और विरोध में नारेबाजी कर रहे युवाओं के बीच कहासुनी भी हुई।

मंत्री बाढ़ प्रभावित तारा धमौन गांव में भ्रमण को गए थे। इस इलाके का कई क्षेत्र गंगा के बाढ़ में डूबा हुआ है। लेकिन लोगों के बीच राहत कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इसी दौरान वहां युवाओं की टोली ने केंद्रीय मंत्री को घेर लिया। नारेबाजी करने लगे।

इस दौरान उनके सुरक्षा गार्ड ने लोगों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन युवा मामने को तैयार नहीं हुए। वह नारेबाजी कर रहे थे। विरोध कर रहे युवाओं का कहना था कि महनार-मोहनपुर एनएच 122 बी का निर्माध कराया जाय। एयर बीएसएफ हेड कांस्टेबल में वंचित रखे ए ओबीसी को स्थान दिया जाए।समस्तीपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के खिलाफ युवाओं ने लगाए गो बैक के नारेविरोध कर रहे युवाओं का कहना था कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का विरोध लोकतांत्रिक तरीके से युवाओं की ओर से किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि महनार मोहनपुर एनएच-122बी का निर्माण किया जाए। एयर बीएसएफ हेड कांस्टेबल में वंचित रखे गए ओबीसी को स्थान दिया जाए।

इन सब के अलावा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन युवाओं के द्वारा सौंपा जाना था, जिसे भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके हाथों से ज्ञापन छीन लिया, जिसके विरोध में युवा आक्रोशित हो गये और नारेबाजी करने लगे। युवाओं ने बताया कि क्षेत्र के लिए कोई मंत्री ने केवल घोषणाएं की है काम नहीं किया गया है।

इससे पहले, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करने के दौरान वे बाढ़ पीड़ितों से मिले। समस्तीपुर के एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार पर हमला भी किया। बीजेपी के द्वारा जदयू के विधायक तोड़ने के आरोप के सवाल पर नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार को सलाह देते हुए कहा कि गीता का वचन सुना दीजिए।

साथ ही कहा कि बीजेपी ना किसी पार्टी को तोड़ती है, ना साजिश रचती है. लोकतंत्र है जिसको इच्छा है, आया है। जब उनके विधायकों को लगा कि अब जदयू पार्टी के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रहे हैं और संरक्षण देने वाला भी कम दोषी नहीं है। इसलिए जितना दोषी तेजस्वी यादव है, उतना ही दोषी नीतीश कुमार है. इसलिए उन्हें गीता के वचन सुना देना चाहिए।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -