मई,19,2024
spot_img

बिहार में खाकी वर्दी वाले शराब के नशे में…नशे में धुत जमादार ने किया फरियादी महिला के साथ दुर्व्यवहार, हंगामा करते गिरफ्तार

spot_img
spot_img
spot_img

मोतिहारी से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां बिहार में शराब बंदी का माखौल खुद खांकी वर्दी वाले ही उड़ा रहे हैं। जिले के पहाड़पुर थाना में पदस्थापित जमादार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। वह एक पीड़ित महिला की शिकायत पर की गई जांच मे जमादार शराब के नशे मे धुत पकड़ा गया।

जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला थाना में केस के पैरबी करने गयी थी। जहां उक्त जमादार ने महिला के साथ दुर्व्यवहार करने लगा। पीड़िता महिला ने इसकी शिकायत एसपी डॉ. कुमार आशीष से की,जिसके बाद एसपी के निर्देश पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार की ओर से मामले की त्वरित जांच की गई।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे पहाड़पुर थाना के जमादार अरविंद तिर्की को अरेराज के डीएसपी रंजन कुमार सिंह ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि जमादार अरविंद तिर्की शनिवार की शाम कहीं से शराब पीकर थाने पहुंचा और परिसर में हंगामा करने लगा।बिहार में खाकी वर्दी वाले शराब के नशे में...नशे में धुत जमादार ने किया फरियादी महिला के साथ दुर्व्यवहार, हंगामा करते गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Police Men's Association News| दरभंगा पुलिस मेंस एसोसिएशन के नई पदाधिकारी...Kanhaiya, Rajesh, Mukesh

इस दौरान वहां किसी केस के सिलसिले में अपना पक्ष रखने एक महिला पहुंची थी, उससे भी जमादार ने दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। इसके बाद महिला और उसके साथ आए स्वजनों ने जमादार की हरकत की सूचना पुलिस अधीक्षक को फोन पर दी। इसपर उन्होंने अरेराज डीएसपी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

डीएसपी रंजन कुमार सिंह ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जमादार को शराब के नशे में पकड़ा और बाद में उसकी मेडिकल जांच कराकर गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी की जांच में जमादार हाबिल तिर्की नशे की हालत में पकड़े गए। डीएसपी के निर्देश पर जमादार का मेडिकल जांच कराया गया। मेडिकल जांच में नशे की पुष्टि होने पर थाना पुलिस द्वारा जमादार को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें:  Basopatti News| Madhubani News| नवविवाहिता की गले में बांधी रस्सी, कर दी हत्या, बोरे में किया लाश को पैक, घर से 5 किमी दूर जलकुंभी में छुपाया...@20 घंटे बाद

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें