बिहार में मनचलों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला नालंदा का है जहां नगर थाना क्षेत्र स्थित आरपी एस स्कूल में पढ़ने जा रही एक छात्रा ने मनचलों से तंग आकर सोमवार की सुबह विषपान कर आत्महत्या कर ली।
इस संबंध में एक प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज की गई है। दर्ज मामले में बताया गया है कि बिहारशरीफ शहर की एक छात्रा आरपीएस निजी संस्थान में पढ़ने जाती थी वहीं बीच रास्ते में दो मनचला युवक छात्रा के साथ छेड़खानी और छिटाकसी करता था। छात्रा ने इसकी सूचना अपने घरवालों को दिया। जब छात्रा के परिजन मनचलों के घर जाकर शिकायत की तो वह लोग अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट कर दिया।
जब छात्रा फिर कोचिंग क्लास जाने लगी तो मनचलों ने एकबार फिर छात्रा के साथ छेड़खानी करने लगा जिससे आहत हो छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके एक वारदात पर पहुंच कर स्थिति के जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।
गुप्त निशानदेही पर दोनों मनचलों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। नगर थाना पुलिस ने परिजनों को आगाह किया है कि अगर अपने बच्चों को पढ़ाई या अन्य काम से घर से बाहर भेजते हैं तो उनपर निगरानी अवश्य रखें और किसी अनहोनी की आशंका हो तो पुलिस को सहमत सूचीत करें।



