मई,19,2024
spot_img

दरभंगा में चेहल्लुम पर निकली हसन हुसैन की याद में घोड़े की सवारी, दिखी कर्बला के शहीदों की झांकी

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स। चेहल्लुम पर निकली हसन हुसैन की याद में घोड़े पर सवार होकर करबला के शहीदों की झांकी, रहमगंज मिल्लत मोहर्रम कमीटी , रहमगंज, की ओर से चेहल्लुम पर करबला की याद में गोड़े पर बैठकर निकलने वाली झांकी निकाली गई।

अध्यक्ष मोहम्मद नूरुद्दीन , सचिव, मो शहाबुद्दीन , कोषाध्यक्ष, मो हेना खान, व मो मोनाजिर , सरपरस्त, मो हाशिम (हीरा), मो मोतीउर रहमान,मो नेजाम, मो नासिर हुसैन, मो नेसार ,मो बब्लू, मो अब्दुल हादी,मो दुलारे,मो प्यारे, उस्ताद सोहैल अहमद खान, मो बस्सो, अखड़िया , सुल्तान वारसी, सहित सैकड़ो की संख्या में युवा खिलाड़ी व बच्चों ने भी चेहल्लुम के जुलूस में भाग लिया। रहमगंज,खान चौक, मौलागंज, नाका 5 होते हुए किलाघाट स्थित जिला मोहर्रम कमिटी कार्यालय पहुँचकर युवा खिलाड़ियों ने अपने अपने खेल भी दिखाया।

इस दरभंगा जिला मोहर्रम कमिटी के महासचिव, रुस्तम कुरैशी की ओर से लोगो के बिच खिचड़े बांटे गए। वही सभी अखाड़ा के अखाड़ियों, उस्तादो, पदाधिकारियों को भी इस अवसर पर बुलाया गया था। जिसमे पहुंचकर सैकड़ो अखाड़ो के अखाड़ियो व उस्तादों ने इसमें भाग लिया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani Lok Sabha Election अंतिम ओवर में....| किले में "चौका"...या चौंकाएगा मधुबनी...अंतिम ओवर में

वही देर शाम कई अखाड़ो की ओर से हसन हुसैन की घोड़े पर सवार होकर झांकी निकाली गई थी। जो शहर के विभिन्न स्थानों से होता हुआ किलाघाट दरभंगा जिला मोहर्रम कमिटी कार्यालय अमन व सुकून के साथ पहुंचने के बाद अपने अपने घरों को लौट गए।

जिला मोहर्रम कमिटी के अध्यक्ष सिगवतुल्लाह खान डब्बू खान, महासचिव मो. कलीमुद्दीन रुस्तम कुरैशी, कोषाध्यक्ष, पप्पू खान, सरपरस्त,जहांगीर कुरैशी, संयुक्त सचिव, नासिर हुसैन, मो. रजि,अर्शी अंसारी, लाल बाबू अंसारी, मोबीउद्दीन कुरैशी, मो. हसनैन व अन्य ने आए सभी लोगों का अमन व शान्ति के साथ चेहल्लुम सम्पन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया। वहीं कई पेरे व सोनपापड़ीं की दुकानें सजी हुई थी। चेहल्लुम को लेकर बच्चों में काफी खुशी देखी जा रही थी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| CSP चलाने वाला निकला बड़े गैंग का अपराधी, SDPO Manish Chandra Choudhary का Action...दो अपराधी लोडेड पिस्टल,मैग्जीन, कारतूस के साथ गिरफ्तार

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें