गुजरात में नवरात्रि त्यौहार के दौरान असामाजिक तत्वों ने सोमवार देर रात खेड़ा के उंधेला गांव में सोमवार रात नवरात्रि समारोह के दौरान पथराव कर दिया। इस पथराव में 6 लोग घायल हुए हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। बताया जाता है कि यह दंगा भड़काने की साजिश थी।
इधर, वडोदरा के सावली कस्बे में भी दो पक्ष आपस में भिड़ गए। यहां भी पथराव हुआ और कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों से 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वडोदरा के सावली कस्बे में धार्मिक झंडे को लेकर बवाल हो गया। सावली के सब्जी बाजार में पथराव के बाद तीन दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा गया है। वडोदरा पुलिस के मुताबिक एक इस्लामिक त्योहार से पहले एक समूह ने बिजली के खंभे पर धार्मिक झंडे लगाए थे। यहां पास में ही मंदिर भी है।
जानकारी के अनुसार, खेड़ा के DSP राजेश ने कहा कि, “पथराव करने वाले सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को गांव में तैनात कर दिया गया है। फिलहाल अभी तक आरिफ और जहीर नाम के दो लोगों के नाम सामने आए हैं। शुरूआती जांच में सामने आया है कि इन्हीं दोनों के नेतृत्व में कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।
दोनों पक्षों के बीच दोबारा से बवाल होने या दंगा भड़कने की आशंका के चलते फिलहाल पुलिस अलर्ट मोड पर है। मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ ही इलाके में रुटीन गश्त को बढ़ा दिया गया है। पुलिस पार्टी ने क्षेत्र में फ्लैगमार्च कर लोगों को चेतावनी दी है कि किसी ने भी कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।