महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार सुबह 4ः40 बजे हुए बस हादसे से कोहराम मच गया। यह हादसा नासिक-औरंगाबाद मार्ग पर होटल मिरची चौक पर हुआ। इस हादसे में निजी यात्री बस जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि बस और आयशर ट्रक के बीच टक्कर से अगले हिस्से में आग लग गई। देखते ही देखते 20 मिनट में बस धू-धूकर जल गई।
हादसे में 11 यात्रियों की मौत हो गई और 38 लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।
पुलिस के अनुसार यवतमाल के चिंतामणी ट्रैवल्स कि स्लीपर कोच बस मुंबई (Mumbai) जा रही थी। धुलियां से मुंबई जा रहे एक ट्रक ने नासिक-औरंगाबाद मार्ग पर स्थित मिरची होटल चौराहे पर इस बस को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त बस में सवार सभी यात्री सो रहे थे। हादसे के तुरंत बाद बस में आग लग गई।
आग की लपटों में घिरे 11 लोगों की झुलसने से मौत हो गई। 38 यात्री घायल हो गए। ट्रैवल्स कंपनी के मालिक गुड्डू ने बताया है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक आग की इस घटना में 25 लोग चपेट में आए थे। चिंतामणि ट्रैवल की स्लीपर सीट वाली यह प्राइवेट बस यवतमाल से मुंबई (Mumbai) जा रही थी। हादसे के प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक बस में 45 यात्री सवार थे। मृतकों में एक मासूम बच्चा और दस व्यस्क शामिल हैं। जब यह दुर्घटना हुई तब सभी यात्री बस में सो रहे थे। अचानक लगी इस आग से किसी भी यात्री को संभलने का मौका भी नहीं मिला और देखते ही देखते पूरी बस आग की चपेट में आ गयी।