मुख्य बातें
गांव में पसरा मातम
एनएच 57 पर समिया के समीप हुई हादसा
दुर्घटना के बाद बस चालक बस फरार
झंझारपुर, मधुबनी देशज टाइम्स। झंझारपुर के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के समिया के समीप एनएच 57 पर रॉन्ग साइड से आ रही बस ने बाइक सवार युवा इंजीनियर को रौंद डाला। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना रविवार शाम चार बजकर तीस मिनट की है।
बाइक सवार की पहचान हैठीवाली गांव निवासी बासदेव साह के 25 वर्षीय पुत्र किसुन साह के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बस को रोकने का प्रयास किया, मगर बस चालक बाइक सवार को घसीटते हुए भाग निकला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा है। बस की पहचान अब तक नहीं हुई है। थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे से बस की पहचान करने की कोशिश की जाएगी। अन्य स्रोतों से भी बस की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। मृतक बीटेक की डिग्री लेने के बाद नौकरी की तलाश में था।
गांव में अपने पिता के किराना दुकान में भी सहयोग करता था। उसी दुकान का सामान लेने वह बाइक से झंझारपुर आया था और बाइक पर कुछ किराने का सामान लेकर अपने लेन में वह घर की ओर जा रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस चालक पेट्रोल पंप पर संभवतः डीजल लेने के लिए समिया चौक से बस को गलत लेन में घुसा दिया था।
गलत लेन में रहने के बाद भी बस की गति काफी तेज थी और सही लेन में जा रहे बाइक सवार को ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद भी बस चालक अपने बस को भगाने के चक्कर में बाइक सवार को काफी दूर तक घसीट दिया। जिससे तत्काल ही उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर से हैठीवाली वाली गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। बता दें कि बासदेव साह के दो पुत्रों में बड़ा पुत्र भी इंजीनियर है और वह नौकरी करता है। पिछले वर्ष ही उसकी शादी हुई थी।