back to top
22 जुलाई, 2024
spot_img

भारत ने T20 WC अभ्यास मैच में की विजयी शुरूआत, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आगाज में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है। भारत ने आईसीसी टी 20 विश्व कप अभ्यास मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराकर विजयी शुरूआत कर दी है। इससे पहले वेस्टइंडीज और यूएई के बीच वॉर्म-अप मैच खेला गया, जिसे कैरेबियाई टीम ने 17 रनों से जीता, लेकिन यूएई ने भी प्रभावित किया।

 तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार के शानदार गेंदबाजी और इन-फॉर्म सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की बदौलत भारत ने आईसीसी टी 20 विश्व कप अभ्यास मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया।

सूर्यकुमार यादव ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ पहले वार्मअप मैच में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक के साथ छोटी-छोटी, लेकिन तूफानी साझेदारी की। भारत ने अपनी पारी में निर्धारित 20 ओवर खेलकर कुल 158 रन बनाए और 6 विकेट गंवाए। भारत के लिए एकमात्र अर्धशतक नंबर 4 पर उतरे सूर्यकुमार यादव के बल्ले से ही निकला।

सूर्यकुमार ने 35 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली, जबकि हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदों मेंT20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का जलवा कायम, ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही दिखाए तूफानी तेवर 29 रन की पारी खेली। बता दें कि ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा और ऋषभ पंत फेल रहे। इस मैच में आर अश्विन, विराट कोहली और केएल राहुल उपलब्ध नहीं थे। हालांकि, वे दूसरे मैच में खेलने वाले हैं, क्योंकि इसके बाद टीम को टी20 वर्ल्ड कप के वार्मअप मैच खेलने हैं।

इधर, ऑस्ट्रेलिया के हालात में इस जीत से भारत की टी20 विश्व कप की तैयारियों को काफी बढ़ावा मिला है। हालांकि बल्लेबाजी कुछ हद तक कमजोर थी, लेकिन गेंदबाजों ने टीम के लिए काम आसान कर दिया।

159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम कभी भी मैच में नहीं रही। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने डार्सी शॉर्ट और एश्टन टर्नर के विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह को भी तीन विकेट मिले। पावरप्ले के छह ओवरों में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया केवल 29 रनों पर 4 विकेट खो दिये थे। 68 रनों के कुल स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने भारत को पांचवीं सफलता दिलाई।

हालांकि सैम फैनिंग ने दूसरा छोर बचाए रखा और 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्हें अर्शदीप ने आउट किया। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 20 ओवरों में 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी। मैच में अर्शदीप ने तीन और भुवनेश्वर ने दो विकेट लिए। वहीं, चहल को दो और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले, फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव (52) के अर्धशतक और दीपक हुड्डा (22) और हार्दिक पांड्या (27) के धैर्य भरी पारियों की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाया।

इधर,सोमवार को मेलबर्न में वेस्टइंडीज और यूएई के बीच वॉर्म-अप मैच खेला गया। वेस्टइंडीज ने भले 17 रनों से जीत दर्ज की हो, लेकिन यूएई ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। ब्रेंडन किंग औ कप्तान निकोलस पूरन ने बढ़िया बल्लेबाजी की, वहीं रेमन रीफर ने अपने गेंदबाजी से कमाल दिखाते हुए कैरेबियाई टीम को जीत दिलाई।

जरूर पढ़ें

बाबा के दरबार से लौटकर नहीं आया अजित…सावन सोमवारी पर शिवगंगा में डूबने से मौत

कुशेश्वरस्थान, दरभंगा। सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा कुशेश्वरनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे...

बाबा कुशेश्वरनाथ धाम बनेगा Bihar का अगला धार्मिक टूरिज्म हॉटस्पॉट, 40 करोड़ की सौगात, 5 बड़े स्थल होंगे नए अंदाज़ में विकसित

कुशेश्वरस्थान, दरभंगा | आने वाला वर्ष मिथिलांचल के प्रसिद्ध बाबा धाम कुशेश्वरस्थान के लिए नई...

Mithila बना शिवमय! सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धा का सैलाब…गौतमकुंड से भैरवनाथ तक – भक्तों ने नापी आस्था की कठिन डगर,...

जाले, दरभंगा। सावन माह की दूसरी सोमवारी पर मिथिला क्षेत्र विशेषकर दरभंगा, मधुबनी और...

Har Har Mahadev की गूंज से गूंज उठा कुशेश्वरनाथ धाम, सावन की दूसरी सोमवारी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, शिवभक्ति, सुरक्षा और श्रद्धालुओं का...

कुशेश्वरस्थान, दरभंगा | उत्तर बिहार के प्रसिद्ध बाबा कुशेश्वरनाथ धाम में सावन की दूसरी...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें