back to top
26 नवम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा में दो भाइयों के बीच खूनी झड़प, छोटे ने बड़े भाई और भाभी को लाठी-डंडा-रॉड से जमकर पीटा, बचाने आई मां को भी नहीं बख्शा

spot_img
spot_img
spot_img

जाले, देशज टाइम्स। संपत्ति विवाद को लेकर दो सहोदर भाइयों में जमकर मारपीट हुई है। छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी को जमकर पीट दिया। मारपीट करते देख बड़े पुत्र को बचाने गई मां को कलयुगी छोटे पुत्र ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घटना जाले नगर परिषद क्षेत्र की है। इस घटना में घायल पुनीत साह का पुत्र सुरेश साह इसकी पत्नी आरती देवी और मां कुसमी देवी घायल हो गए। जिन्हें उसके परिजनों ने इलाज को लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुरेश साह को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

वहीं, इनकी पत्नी आरती देवी और मां कुसमी देवी का इलाज रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है। इस मामले में डीएमसीएचमें इलाजरत सुरेश साह ने बेता ओपी पुलिस पदाधिकारी के समक्ष दिए फर्द बयान में कहा है कि उसके कलमबाग से उसके भाई शंकर साह जबरन सिम्मर का पेड़ काट रहा था। जब,उसने पेड़ काटने से मना किया तो उसके भाई उसकी पत्नी बबिता देवी, पुत्री रजनी कुमारी और रौशनी कुमारी ने लाठी-डंडा- रॉड और तेज धारदार हथियार से हमला कर घायल कर सभी को घायल कर दिया।

थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय ने बताया कि बेंता ओपी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। पुलिस पदाधिकारी से इस मामले की जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़िए

मारपीट-लूटपाट का फरार गिरफ्तारदरभंगा में दो भाइयों के बीच खूनी झड़प, छोटे ने बड़े भाई और भाभी को लाठी-डंडा-रॉड से जमकर पीटा, बचाने आई मां को भी नहीं बख्शा
जाले में मारपीट लूटपाट मामले में जाले थाना कांड संख्या 118/22 के प्राथमिकी फरार आरोपी थाना क्षेत्र के रेवढ़ा गांव निवासी तिलकेश्वर मंडल के पुत्र सुनील मंडल को जाले पुलिस ने बीते रविवार की रात गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -